द लोकतंत्र : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल, जो इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्मों ‘द ताज स्टोरी’ और ‘थामा’ को लेकर चर्चा में हैं, उन्होंने अब नेशनल अवॉर्ड (राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार) की विश्वसनीयता पर एक बड़ा बयान दिया है। परेश रावल हमेशा से ही अपने काम को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं, लेकिन अब अवॉर्ड की क्रेडिबिलिटी को लेकर उनके इस बयान ने बॉलीवुड गलियारों में एक नया सियासी विवाद खड़ा कर दिया है। एक्टर ने साफ तौर पर कहा है कि नेशनल अवॉर्ड में भी लॉबिंग होती है।
नेशनल अवॉर्ड्स में होती है ‘थोड़ी बहुत लॉबिंग’
परेश रावल से जब फिल्म अवॉर्ड्स की विश्वसनीयता को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने बेबाकी से अपनी राय रखी। एक्टर ने कहा कि उन्हें इन अवॉर्ड्स के बारे में ज्यादा पता ही नहीं है। उन्होंने कहा, “एक बात में ये भी बोलूं, नेशनल अवॉर्ड में थोड़ा बहुत लॉबिंग होती होगी। उतना नहीं जितना बाकी के अवॉर्ड में होता है।” उन्होंने अन्य बॉलीवुड अवॉर्ड्स को महत्वहीन बताते हुए कहा कि उनकी बात करो या न करो, कोई फर्क नहीं पड़ता है। हालांकि, उन्होंने नेशनल अवॉर्ड को ‘रेपुटेड’ बताया, लेकिन लॉबिंग की संभावना से इनकार नहीं किया।
ऑस्कर पर भी लगाया ‘इंफ्लुएंस’ का आरोप
परेश रावल ने सिर्फ नेशनल अवॉर्ड तक ही अपनी बात सीमित नहीं रखी, बल्कि उन्होंने दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म अवॉर्ड ‘ऑस्कर अवॉर्ड’ पर भी लॉबिंग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “नेशनल अवॉर्ड तो नेशनल अवॉर्ड है। रेपुटेड है। लॉबिंग तो ऑस्कर अवॉर्ड में भी होती है।”
उन्होंने आगे अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा, “हां, भैया, राज की पिक्चर है। चलो जितने अकेडमी के जितने भी मेंबर्स हैं उन्हें एक साथ लाया जाता है और इंफ्लुएंस किया जाता है।” इस तरह परेश रावल ने एक बड़े दायरे के अवॉर्ड सिस्टम में पक्षपात और प्रभाव का इस्तेमाल होने की बात कही है।
‘असली पहचान’ की है इच्छा
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें किसी अवॉर्ड को पाने की इच्छा है, तो इस पर उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें किसी ट्रॉफी की नहीं, बल्कि अपने क्रिएटिव काम के लिए असली पहचान चाहिए। परेश रावल को खुद 1994 में आई फिल्म ‘Woh Chokri’ में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। उनके इस बयान को, एक ऐसे कलाकार की ईमानदार प्रतिक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है, जो अवॉर्ड्स की चकाचौंध से ज्यादा काम की गुणवत्ता पर भरोसा रखता है।
परेश रावल की हालिया फिल्में
बता दें कि परेश रावल की दो फिल्में इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हैं और उन्हें दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
‘थामा’: इस फिल्म में परेश रावल आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के साथ मुख्य भूमिका में हैं। वह फिल्म में राम बजाज गोयल के दमदार रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म को आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया है।
‘द ताज स्टोरी’: यह फिल्म अपने विवादित कंटेंट की वजह से काफी सुर्खियों में रही। फिल्म में वह आगरा में एक टूर गाइड बने हैं। फिल्म को तुषार अमरीश गोयल ने डायरेक्ट किया है।
परेश रावल का यह बयान फिल्म इंडस्ट्री और अवॉर्ड्स की विश्वसनीयता को लेकर एक बड़ी बहस छेड़ सकता है।

