द लोकतंत्र: इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में धूम मचा रही हैं। जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म ‘परमसुंदरी’ (Parmasundari Box Office Collection) रिलीज़ होते ही दर्शकों की पहली पसंद बन गई है। वहीं दूसरी ओर साउथ और रीजनल सिनेमा भी लगातार बेहतर परफॉर्म कर रहा है। खासकर गुजराती फिल्म ‘वश लेवल 2’ ने अपने शानदार बिजनेस से सबका ध्यान खींचा है।
‘परमसुंदरी’ की तीन दिन की कमाई
रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘परमसुंदरी’ ने केवल तीन दिनों में भारत से 27 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
ओपनिंग डे पर फिल्म ने 7.25 करोड़ की कमाई की।
दूसरे दिन का कलेक्शन 9.25 करोड़ रहा।
तीसरे दिन फिल्म ने 10.45 करोड़ बटोरे।
कुल मिलाकर फिल्म ने सिर्फ वीकेंड में ही 27 करोड़ का आंकड़ा छू लिया। सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्टिंग और जान्हवी कपूर की स्क्रीन प्रेज़ेंस को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री भी फिल्म की कमाई का बड़ा कारण मानी जा रही है।
गुजराती फिल्म ‘वश लेवल 2’ का प्रदर्शन
जहां बड़ी फिल्मों का बजट और कमाई सुर्खियों में रहती है, वहीं गुजराती फिल्म ‘वश लेवल 2’ ने भी दर्शकों को खूब इंप्रेस किया है। फिल्म का बजट महज 8 करोड़ बताया जा रहा है, और रिलीज़ के शुरुआती चार दिनों में ही फिल्म ने लगभग अपना आधा बजट रिकवर कर लिया।
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का प्रदर्शन इस तरह रहा—
पहले दिन: 1.3 करोड़
दूसरे दिन: 90 लाख
तीसरे दिन: 90 लाख
चौथे दिन: 1.92 करोड़
रविवार (पांचवां दिन): 2.27 करोड़
सिर्फ पांच दिनों में फिल्म का कलेक्शन 7 करोड़ के पार पहुंच गया। अब यह फिल्म अपने बजट निकालने से केवल 1 करोड़ दूर है। यदि आने वाले दिनों में बिजनेस इसी तरह जारी रहा, तो फिल्म को हिट लिस्ट में शामिल करना तय है।
रजनीकांत की ‘कुली’ और ‘वॉर 2’
इसके अलावा रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ भी धीरे-धीरे कमाई कर रही है। हालांकि फिल्म का ग्राफ ‘परमसुंदरी’ और ‘वश लेवल 2’ जैसा तेज़ नहीं है। वहीं, अगस्त में रिलीज़ हुई ‘वॉर 2’ से सबसे ज्यादा उम्मीदें थीं, जिसका काम अब पूरी तरह खत्म हो चुका है।
एक तरफ बॉलीवुड की बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर छा रही हैं, तो वहीं रीजनल सिनेमा भी अपनी जगह बना रहा है। खासकर ‘वश लेवल 2’ जैसी गुजराती फिल्में साबित कर रही हैं कि कंटेंट दमदार हो, तो दर्शक भाषा की सीमाओं से परे जाकर फिल्म को अपनाते हैं।