द लोकतंत्र: भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) हाल ही में एक बड़े विवाद में घिर गए थे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पवन सिंह एक इवेंट के दौरान एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर को बिना अनुमति छूते नजर आए। यह वीडियो सामने आते ही फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने पवन सिंह की आलोचना शुरू कर दी। इस घटना के बाद अंजलि राघव ने काफी नाराज़गी जताई थी और यहां तक कि भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने की घोषणा भी कर दी थी।
पवन सिंह ने मांगी माफी
लगातार बढ़ते विवाद के बीच पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अंजलि राघव से माफी मांगी। उन्होंने लिखा, “अंजलि जी, बिजी शेड्यूल के कारण मैं आपका लाइव देख नहीं पाया। मुझे जब इस बात की जानकारी हुई तो बहुत बुरा लगा। मेरा आपके प्रति कोई गलत इरादा नहीं था। हम कलाकार हैं और अगर मेरे किसी व्यवहार से आपको ठेस पहुंची है तो मैं उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं।”
अंजलि राघव का रिएक्शन
पवन सिंह की माफी पर अंजलि राघव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “पवन सिंह जी ने अपनी गलती मानकर माफी मांग ली है। वो मुझसे बड़े हैं और सीनियर कलाकार हैं। मैंने उन्हें माफ कर दिया है और मैं इस मुद्दे को आगे नहीं बढ़ाना चाहती। जय श्री राम।”
विवाद कैसे शुरू हुआ?
दरअसल, लखनऊ में एक इवेंट के दौरान पवन सिंह बार-बार अंजलि की कमर को छूते दिखे। इस दौरान अंजलि असहज महसूस कर रही थीं। बाद में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके बताया कि इस घटना ने उन्हें कितना परेशान किया।
अंजलि ने कहा था कि, “मैं पिछले दो दिन से बहुत डिस्टर्ब हूं। इस तरह पब्लिक में किसी लड़की को उसकी परमिशन के बिना छूना बिल्कुल गलत है। उस वक्त मुझे बहुत गुस्सा आया और रोना भी आया। लेकिन वहां मौजूद भीड़ पवन सिंह को भगवान मान रही थी, इसलिए मैं चुप रही।”
इंडस्ट्री छोड़ने की बात
अंजलि ने कहा था कि वह अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी क्योंकि यहां एक्ट्रेस की इज्जत नहीं की जाती। उन्होंने कहा, “अगर ये हरियाणा में हुआ होता तो मुझे कुछ कहने की जरूरत ही नहीं पड़ती।”
विवाद पर ब्रेक
अब पवन सिंह की माफी के बाद यह विवाद फिलहाल शांत होता नजर आ रहा है। अंजलि ने साफ किया है कि वो इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहतीं। हालांकि इस घटना ने भोजपुरी इंडस्ट्री में काम कर रही अभिनेत्रियों की सुरक्षा और सम्मान को लेकर एक बड़ी बहस छेड़ दी है।