Advertisement Carousel
Page 3

पवन सिंह पर पत्नी ज्योति के गंभीर आरोप: गर्भपात की दवा देते थे, लोकसभा चुनाव में मेरा इस्तेमाल हुआ

Pawan Singh's wife Jyoti alleges he gave her abortion pills, used me in the Lok Sabha elections

द लोकतंत्र/ लखनऊ : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार गायक-अभिनेता पवन सिंह एक बार फिर विवादों में हैं। उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने बुधवार (8 अक्टूबर 2025) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन पर गंभीर आरोप लगाए। ज्योति ने दावा किया कि पवन सिंह उन्हें गर्भपात की दवा देते थे और उनका मानसिक शोषण करते थे। उन्होंने कहा कि जब हालात असहनीय हो गए, तो उन्होंने स्लीपिंग पिल्स खा ली थीं।

पवन सिंह झूठ बोल रहे हैं

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ज्योति सिंह ने कहा, पवन सिंह जो आज जनता के सामने कह रहे हैं, उनके हर सवाल का जवाब देना चाहती हूं। मैं 5 तारीख को उनके घर गई थी। पवन ने कहा कि वहाँ पुलिस थी, लेकिन यह झूठ है। हमें गार्ड ने ही रोका था, और थोड़ी देर बाद प्रशासन आया और कहा कि थाने चलिए। उन्होंने कहा कि पवन और उनके भाई अलग-अलग बातें कर रहे हैं, जिससे साफ है कि मामला छुपाने की कोशिश की जा रही है।

ज्योति ने आगे कहा कि उन्होंने कई बार पवन से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कभी फोन नहीं उठाया। उन्होंने सवाल उठाया कि जब लोकसभा चुनाव चल रहा था और वे मुझे अपने साथ मंचों पर ले जा रहे थे, तब कोर्ट में मामला नहीं था क्या? चुनाव के बाद अचानक रिश्ते में दूरी क्यों? ज्योति ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान मेरा इस्तेमाल किया गया। मेरी मांग में सिंदूर भरा गया ताकि एक छवि बनाई जा सके, लेकिन चुनाव खत्म होते ही सब खत्म हो गया।

विधायक बनने के लिए हो रहा है ड्रामा – पवन सिंह

दूसरी ओर, पवन सिंह ने बुधवार को ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा कि ज्योति जी चुनाव से पहले क्यों नहीं आईं? अब जब मैं अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान से मिला, तब ये अपनापन क्यों दिखा रही हैं? उन्होंने आगे कहा कि ज्योति के पिता ने उनसे कहा था कि, आप मेरी बेटी को विधायक बना दीजिए। पवन सिंह ने दावा किया कि मैंने साफ मना किया कि यह मेरे बस की बात नहीं है। मुझे नहीं पता था कि वे इस हद तक चली जाएंगी।

पवन सिंह ने कहा कि जब ज्योति उनके लखनऊ स्थित आवास पर पहुंचीं, तब वे मीटिंग में थे और तबीयत भी ठीक नहीं थी। उन्होंने कहा, “मैंने कह दिया था कि किसी और दिन आ जाएं, लेकिन वे ज़बरदस्ती आईं और फिर विवाद खड़ा हो गया।”

फिलहाल, इस मामले ने राजनीतिक रंग भी पकड़ लिया है क्योंकि ज्योति सिंह के आरोपों में चुनाव और राजनीतिक संपर्कों का ज़िक्र है। वहीं, पवन सिंह ने इन आरोपों को साजिश करार दिया है। सोशल मीडिया पर यह विवाद तेजी से वायरल हो रहा है और लोग दोनों पक्षों के बयानों पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक