द लोकतंत्र: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा की जोड़ी जल्द ही ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आने वाली है। इस अपकमिंग एपिसोड का ट्रेलर हाल ही में सामने आया है, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री, मज़ाकिया अंदाज़ और कपिल शर्मा की हाजिरजवाबी ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
ट्रेलर की शुरुआत होती है राघव चड्ढा की एंट्री से, जो स्टेज पर नंगे पैर पहुंचते हैं। कपिल शर्मा तुरंत मज़ाकिया अंदाज़ में पूछते हैं, “मन्नत मांगी थी कि मेरी परी से शादी होगी तो कपिल के शो पर नंगे पैर चलूंगा?” इस पर राघव चड्ढा हंसते हुए जवाब देते हैं कि उनके जूते चोरी हो गए थे।
इसके बाद कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा महिलाओं के गेटअप में एंट्री करते हैं और राघव को ‘जीजू’ कहकर चिढ़ाते हैं। वे कहते हैं, “अब जूता चुराई का पैसा देना पड़ेगा।” इस पर राघव मजाक में कहते हैं कि ये लोग नेता की जेब से पैसा निकलवाना चाहते हैं। सेट पर मौजूद हर कोई हँसी से लोटपोट हो जाता है।
कपिल आगे सवाल पूछते हैं, “इलेक्शन जीतना मुश्किल है या बीवी का दिल?” इस पर परिणीति जवाब देती हैं, “सबसे मुश्किल काम है राघव को उनके काम से निकालना।” कपिल चुटकी लेते हुए कहते हैं, “मतलब हमारे देश के नेता काम करना चाहते हैं, पर बीवियां नहीं करने देतीं!” यह सुनकर सब हंस पड़ते हैं और राघव प्यार से परिणीति के गाल पर किस कर लेते हैं।
शो में ये भी खुलासा होता है कि ‘लव ऐट फर्स्ट साइट’ किसे हुआ था। राघव कहते हैं कि उन्हें पहली नजर में परिणीति से प्यार हुआ। परिणीति भी हँसते हुए उनकी बात की पुष्टि करती हैं।
शो में सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा ने भी खूब मस्ती की। प्रोमो से ये साफ है कि ये एपिसोड बेहद मजेदार होने वाला है।
गौरतलब है कि परिणीति और राघव ने साल 2023 में उदयपुर के लीला पैलेस में एक ग्रैंड शादी की थी, जिसमें राजनीति और फिल्मी दुनिया के कई दिग्गज शामिल हुए थे।