द लोकतंत्र: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) और डायरेक्टर लोकेश कनगराज की हालिया रिलीज फिल्म कुली (Coolie) बॉक्स ऑफिस पर तूफान की तरह कमाई कर रही है। रिलीज के पहले वीकेंड के बाद फिल्म की रफ्तार में थोड़ी गिरावट जरूर देखी गई थी, लेकिन दूसरे वीकेंड पर इसने फिर से धमाकेदार वापसी की है। नतीजा यह रहा कि फिल्म ने अब तक कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और वर्ल्डवाइड कलेक्शन में ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया है।
11 दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
कुली को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं। भारत में फिल्म ने अब तक 256.75 करोड़ नेट और 304 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। वहीं, ओवरसीज मार्केट में इसने 180 करोड़ की कमाई की है। इस तरह कुली का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 484 करोड़ तक पहुंच गया है।
फिल्म ने भारत में दूसरे हफ्ते के दौरान 27 करोड़ की कमाई की, जिससे यह 300 करोड़ क्लब में शामिल हो गई। पहले सोमवार को कलेक्शन में गिरावट आई थी, लेकिन दूसरे वीकेंड पर 70% की जबरदस्त उछाल देखने को मिली। अब फिल्म 500 करोड़ के आंकड़े के बेहद करीब पहुंच चुकी है।
पोन्नियन सेल्वन-1 का तोड़ा रिकॉर्ड
रजनीकांत की कुली ने तमिल सिनेमा की एक और बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साल 2022 में आई मणिरत्नम की पोन्नियन सेल्वन-1 (Ponniyin Selvan-1) ने वर्ल्डवाइड 480 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। लेकिन कुली ने 11 दिन में ही 484 करोड़ कमाकर इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में कुली और कितनी फिल्मों को पछाड़कर तमिल सिनेमा की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में ऊपर पहुंचती है।
फिल्म की स्टारकास्ट और कहानी
कुली एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें रजनीकांत एक रिटायर्ड कुली की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में उनके साथ नागार्जुन और श्रुति हासन अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि फिल्म में आमिर खान का कैमियो भी शामिल है, जो दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज साबित हुआ है।
फिल्म की दमदार कहानी, रजनीकांत का स्टार पावर और लोकेश कनगराज का निर्देशन इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर लगातार मजबूती दे रहा है।
अगर फिल्म की कमाई का ग्राफ ऐसे ही बढ़ता रहा तो यह जल्द ही 500 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। इसके साथ ही कुली के पास तमिल इंडस्ट्री की टॉप 3 फिल्मों में जगह बनाने का भी मौका है।