द लोकतंत्र: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म का क्रेज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में देखने को मिल रहा है। ओपनिंग डे पर ही कुली ने 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की शानदार कमाई कर कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 153 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जो रजनीकांत के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है।
हालांकि इतनी बड़ी ओपनिंग के बावजूद यह फिल्म अब तक की टॉप 6 हाईएस्ट ओपनिंग फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई। फिलहाल इसने लिस्ट में सातवां स्थान हासिल किया है।
टॉप 6 हाईएस्ट ओपनिंग फिल्में
पुष्पा 2 (अल्लू अर्जुन) – 274.60 करोड़ (ओपनिंग डे)
RRR (रामचरण-जूनियर एनटीआर) – 223.60 करोड़
बाहुबली 2 (प्रभास)
कल्कि
सलार (प्रभास)
केजीएफ चैप्टर 2 (यश)
अब इस लिस्ट में रजनीकांत की कुली सातवें नंबर पर शामिल हो गई है।
3 दिन का कुल कलेक्शन
फिल्म का बजट करीब 350 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। रिलीज के 3 दिन के भीतर ही कुली ने भारत में लगभग 160 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। वहीं दुनियाभर में इसका ग्रॉस कलेक्शन करीब 280 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है।
इस तरह फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में अपने बजट का बड़ा हिस्सा निकाल लिया है और अब भी इसमें पहले रविवार की कमाई जुड़नी बाकी है। यही नहीं, ओवरसीज कलेक्शन के पूरे आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं। ऐसे में अनुमान है कि आने वाले दिनों में कुली साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है।
विकी कौशल की फिल्म का रिकॉर्ड टूटा
कुली ने रिलीज के तीन दिन में ही विकी कौशल की फिल्म छावा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। छावा ने भारत में पहले तीन दिनों में 118 करोड़ रुपए की कमाई की थी, लेकिन कुली ने इसे पछाड़ते हुए 158 करोड़ रुपए बटोर लिए।
इस तरह रजनीकांत की यह फिल्म किसी आंधी की तरह बॉक्स ऑफिस पर छा गई है और लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है।
रजनीकांत की कुली ने न सिर्फ फैंस का दिल जीत लिया है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी नया इतिहास रच दिया है। अगर कमाई का यही सिलसिला जारी रहा तो आने वाले दिनों में यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है।