द लोकतंत्र: ‘स्त्री 2’ फेम राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा इन दिनों जिंदगी के सबसे खूबसूरत दौर से गुजर रहे हैं। ये जोड़ा जल्द ही माता-पिता बनने वाला है और इसी खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए वे इन दिनों न्यूजीलैंड में बेबीमून एंजॉय कर रहे हैं। बीते हफ्ते राजकुमार और पत्रलेखा ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी और अब वे एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।
पत्रलेखा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेबीमून की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में राजकुमार और पत्रलेखा स्विमिंग पूल में हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे हैं। प्रेग्नेंट पत्रलेखा ऑरेंज मोनोकिनी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ नजर आता है।
एक और तस्वीर में दोनों पानी में लिप-किस करते दिखाई दे रहे हैं, जो इस बात का संकेत है कि दोनों इस नए अध्याय को दिल से एंजॉय कर रहे हैं। पत्रलेखा ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा, “एक अलग तरह की लग्जरी – स्लो टाइम, सॉफ्ट स्काई और वॉर्म वाटर, वैराकेई टेरेस, तुम्हें भूलना मुश्किल होगा।”
पत्रलेखा ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया, “हमें प्रेग्नेंसी के बारे में पहले से पता था, इसलिए मैंने स्काई डाइविंग और बोट राइडिंग अवॉइड की। फिर भी यह ट्रिप बेहद यादगार रही।”राजकुमार राव ने भी कहा, “हम दोनों ट्रैवल के शौकीन हैं और यह बेबीमून अब तक के सबसे बेहतरीन ट्रैवल एक्सपीरियंस में से एक है।”
शादी के चार साल बाद खुशखबरी
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 15 नवंबर 2021 को चंडीगढ़ में शादी की थी। चार साल बाद अब यह कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार है। उन्होंने 9 जुलाई 2025 को इंस्टाग्राम पर “Baby on the way” कैप्शन के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। फैंस, दोस्त और बॉलीवुड सेलेब्स ने इस अनाउंसमेंट पर जमकर बधाई दी। अब ये जोड़ा अपने बेबी के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है।