द लोकतंत्र: बॉलीवुड के दो दमदार एक्टर्स रणबीर कपूर और विक्की कौशल अब पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म “Love and War” में दोनों बड़े कलाकारों की टक्कर देखने को मिलेगी।
भंसाली इस फिल्म को एक मेगा बजट रोमांटिक सागा के रूप में बना रहे हैं, जिसकी शूटिंग फिलहाल मुंबई में जारी है। फिल्म को 26 मार्च 2026 को रिलीज किया जाना तय है, लेकिन इससे पहले एक बड़ा सरप्राइज रणबीर कपूर के फैन्स को मिलने वाला है।
रणबीर कपूर के बर्थडे पर बड़ा धमाका?
रणबीर कपूर का जन्मदिन 28 सितंबर को है, और इसी दिन भंसाली एक बड़ी घोषणा की योजना बना रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का पहला पोस्टर या टीजर इसी दिन रिलीज किया जा सकता है। ये रणबीर के फैन्स के लिए एक शानदार तोहफा होगा।
फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि फिलहाल पोस्टर या टीजर को लेकर चर्चा चल रही है—क्या सिर्फ रणबीर का लुक पेश किया जाए या फिर तीनों स्टार्स (रणबीर, विक्की और आलिया) को एक साथ दिखाया जाए। टीजर शूट के लिए तीनों एक्टर्स की डेट्स पर बात चल रही है।
ग्रे किरदार में रणबीर
फिल्म में रणबीर एक ग्रे शेड किरदार निभा रहे हैं, जो दर्शकों के लिए काफी रोमांचक होगा। इससे पहले उन्होंने Animal में भी डार्क रोल किया था, जिसे काफी सराहना मिली थी। वहीं विक्की कौशल और आलिया भट्ट भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में होंगे।
यश के लिए खतरे की घंटी?
दिलचस्प बात यह है कि कन्नड़ सुपरस्टार यश ने भी अपनी फिल्म Toxic की रिलीज डेट 26 मार्च ही रखी है। ऐसे में Love and War अगर पहले से माहौल बना लेती है तो यश की फिल्म के लिए कॉम्पिटिशन बढ़ सकता है।
अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चला, तो रणबीर कपूर के बर्थडे पर Love and War का पहला लुक या टीजर सामने आ सकता है, जिससे फिल्म का बज़ और भी तेज हो जाएगा।