द लोकतंत्र: बॉलीवुड में ‘ऊई अम्मा गर्ल’ के नाम से पहचान बना चुकीं राशा थडानी इन दिनों न सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि अपने फैशन और स्टाइलिश लुक्स को लेकर भी सुर्खियों में हैं। सुपरस्टार रवीना टंडन की बेटी राशा ने हाल ही में फिल्म ‘आजाद’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और उनका डेब्यू आइटम सॉन्ग ‘ऊई अम्मा’ इंटरनेट पर जबरदस्त हिट रहा।
अब एक बार फिर राशा का लेटेस्ट एयरपोर्ट लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं राशा अपने कूल और कैजुअल अंदाज में लोगों का दिल जीतती नजर आईं।
राशा थडानी का एयरपोर्ट लुक बना इंटरनेट सेंसेशन
राशा को हाल ही में एयरपोर्ट पर पिंक क्रॉप टॉप और ब्लू कार्गो जींस में देखा गया। उनके इस कैजुअल लुक को उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स, गॉगल्स, और लाइट पिंक टोट बैग से स्टाइल किया। लेकिन सबसे ज्यादा जिसने लोगों का ध्यान खींचा वो था उनका हेयरस्टाइल दो प्यारी-प्यारी चोटियां, जिसने उनके पूरे लुक को और भी ज्यादा क्यूट और यूथफुल बना दिया।
राशा ने पैपराजी को स्माइल और पोज़ देते हुए अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, और वहां मौजूद लोग उन्हें देखकर हैरान रह गए।
ट्रेंडी आउटफिट्स से कॉलेज गर्ल्स के लिए बनीं फैशन आइकन
राशा का यह फंकी और फ्रेश लुक खासतौर पर कॉलेज गर्ल्स के बीच ट्रेंड बनने को तैयार है। उनके टॉप की डीप बैक डिजाइन उनके परफेक्ट फिगर को शानदार ढंग से कंप्लीमेंट कर रहा था। इस तरह का सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक आज की यंग जनरेशन के लिए परफेक्ट एयरपोर्ट और डे आउटफिट इंस्पिरेशन बन सकता है।
सोशल मीडिया पर खूब हो रही है तारीफ
राशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी ग्लैमरस और स्टाइलिश फोटोज़ शेयर करती रहती हैं। उनके चाहने वालों की तादाद दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। फैशन से लेकर पर्सनैलिटी तक, राशा हर बार अपने लुक्स से फैशन एक्सपर्ट्स का भी ध्यान खींचती हैं।
बॉलीवुड की अगली फैशन डीवा?
राशा थडानी अपने करियर के शुरुआती दौर में ही एक फैशन आइकन बन चुकी हैं। सूट-सलवार हो या शॉर्ट ड्रेस, क्रॉप टॉप हो या कैजुअल जींस, हर आउटफिट में राशा का कॉन्फिडेंस और ग्रेस साफ झलकता है। उनकी स्मार्ट स्टाइलिंग और नेचुरल ब्यूटी उन्हें बॉलीवुड की अगली फैशन डीवा बनने की रेस में आगे ले जा रही है।