Advertisement Carousel
Page 3

Ravi Dubey Sargun Mehta New House: नए घर ‘सौभाग्य’ में रखा गणपति सेलिब्रेशन, निया शर्मा भी हुई शामिल

the loktantra

द लोकतंत्र: टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक रवि दुबे (Ravi Dubey) और सरगुन मेहता (Sargun Mehta) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। दोनों अक्सर अपने रिश्ते और कामयाबी की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। अब इस स्टार कपल ने अपने लिए एक नया घर खरीदा है, जिसका नाम उन्होंने ‘सौभाग्य’ रखा है। नए घर में दोनों ने गणेश चतुर्थी का भव्य सेलिब्रेशन किया, जिसमें टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए।

निया शर्मा ने दी बधाई

एक्ट्रेस निया शर्मा ने सोशल मीडिया पर रवि और सरगुन के घर से कई वीडियोज और फोटोज शेयर किए। वीडियो में निया कपल को बधाई देती नजर आईं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “ये घर बहुत खूबसूरत है। मैं यहीं रहने वाली हूं। घर हो तो ऐसा हो वरना न हो।” इस पर रवि ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “कभी भी आ जा, तू इनवाइटेड गेस्ट है।”

स्टार्स की मौजूदगी ने बढ़ाया चार्म

गणपति सेलिब्रेशन के मौके पर कई टीवी सेलेब्स शामिल हुए। निया शर्मा के अलावा अर्जुन बिजलानी और अंकिता लोखंडे भी इस खास मौके पर नजर आए। सभी ने साथ में डांस किया और उत्सव का आनंद लिया। निया ने अर्जुन के घर से भी फोटोज शेयर कीं, जिनमें वह अंकिता के साथ पोज देती दिखीं।

निया शर्मा का ट्रेडिशनल लुक

गणपति उत्सव में निया का ट्रेडिशनल लुक भी फैंस को खूब पसंद आया। वह पिंक कलर के सूट में नजर आईं। लुक को उन्होंने ईयररिंग्स, नेकलेस और बिंदी से पूरा किया। न्यूड मेकअप और मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल में निया बेहद खूबसूरत लगीं।

करियर फ्रंट पर रवि और सरगुन

जहां सरगुन मेहता पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं, वहीं रवि दुबे जल्द ही बिग बजट फिल्म ‘रामायण’ में नजर आने वाले हैं। दोनों अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में लगातार तरक्की की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं।

नए घर ‘सौभाग्य’ की चर्चा

सोशल मीडिया पर फैंस भी रवि और सरगुन को नए घर के लिए बधाई दे रहे हैं। निया शर्मा द्वारा शेयर की गई झलकियों से साफ है कि यह घर बेहद खूबसूरत और रॉयल लुक वाला है। कपल ने गणपति बप्पा के स्वागत से अपने इस नए जीवन अध्याय की शुरुआत की है, जिसे लेकर उनके फैंस और करीबियों में खुशी की लहर है।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक

This will close in 0 seconds