Advertisement Carousel
Page 3

Bollywood StarKid : ये स्टार किड कमाई में सब पर भारी, बना बॉलीवुड का सबसे अमीर सितारा

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में कई स्टार किड्स ने फिल्मों में किस्मत आजमाई। किसी ने पिता से भी बड़ा नाम कमाया तो कोई शुरुआती चमक के बाद गुमनामी में खो गया। लेकिन एक ऐसा स्टार किड भी है जो सिर्फ अभिनय में ही नहीं, कमाई, लोकप्रियता और बिजनेस माइंड में भी बाकी सभी से मीलों आगे निकल चुका है। अब आपके दिमाग में आ रहा होगा कि आख़िर कौन है ये सबसे अमीर स्टार किड? जवाब है, ऋतिक रोशन।

नेट वर्थ जानकर चौंक जाएंगे आप
GQ India की रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्टार किड की कुल नेट वर्थ करीब ₹3130 करोड़ रुपये है। यह आंकड़ा आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अन्य तमाम युवा सितारों से कहीं ज्यादा है। ये सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक बिजनेस आइकन भी हैं, जो ब्रांड्स, प्रोडक्शन और फिटनेस इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना चुके हैं।

फिल्मी सफर: पहले ही दिन से सुपरस्टार
इस अभिनेता ने 2000 में एक रोमांटिक फिल्म से डेब्यू किया था जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके बाद इन्होंने ‘कोई मिल गया’, ‘कृष’, ‘जोधा अकबर’, ‘धूम 2’, ‘सुपर 30’ और ‘वॉर’ जैसी कई हिट फिल्में दीं।

कमाई के प्रमुख स्रोत: एक्टिंग से आगे की सोच
ब्रांड एंडोर्समेंट्स से करोड़ों की कमाई
खुद का प्रोडक्शन हाउस – FilmKraft
पर्सनल फिटनेस व लाइफस्टाइल ब्रांड – HRX, जिसकी वैल्यू ₹7300 करोड़ बताई गई है

लाइफस्टाइल: लग्जरी का दूसरा नाम
मुंबई में सी-फेसिंग घर
लोनावाला में फार्महाउस
Rolls Royce, Mercedes Maybach, और Maserati जैसी लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन

फिलहाल यह स्टार ‘वॉर 2’ की शूटिंग कर रहा है, जिसमें उसके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी होंगे। इसके अलावा वह अब अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए ‘कृष 4’ का निर्देशन भी खुद ही करेगा। यह स्टारकिड आज सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक ब्रांड, एक विजनरी और एक बिजनेस लीडर बन चुका है। जहां बाकी स्टारकिड्स सिर्फ स्क्रीन तक सीमित रह गए, वहीं इसने कमाई, पहचान और स्थायित्व तीनों में बाज़ी मारी है।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक