Advertisement Carousel
Page 3

Rishabh Tandon Death: एक्टर और सिंगर ऋषभ टंडन का हार्ट अटैक से दिल्ली में निधन

the loktantra

द लोकतंत्र : एक्टर और सिंगर ऋषभ टंडन अब हमारे बीच नहीं रहे। 22 अक्टूबर 2025 को दिल्ली में उनका निधन हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक, हार्ट अटैक की वजह से उनकी अचानक मृत्यु हुई है। इंडिया टुडे को ऋषभ की मौत की खबर को उनके पूर्व टीम मेंबर ने कन्फर्म किया है। एक्टर की यह अचानक हुई मौत उनके परिवार को तोड़ गई है, वहीं फैंस भी इस खबर से गहरे सदमे में हैं।

परिवार संग आखिरी दिवाली

ऋषभ टंडन मुंबई में अपनी पत्नी ओलेस्या नेडोबेगोवा (Olesya Nedobegova) के साथ रहते थे। वह दिवाली का त्योहार सेलिब्रेट करने के लिए दिल्ली स्थित अपने परिवार के पास आए हुए थे, लेकिन किसे पता था कि परिवार के साथ यह उनकी आखिरी दिवाली होगी।

एक्टर के परिवार ने इस मुश्किल समय में प्राइवेसी की मांग की है। सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी है। किसी को भी अंदाजा नहीं था कि ऋषभ इतनी जल्दी दुनिया छोड़कर चले जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, एक्टर का अंतिम संस्कार अभी नहीं किया गया है।

कौन थे ऋषभ टंडन?

ऋषभ टंडन पेशे से एक सिंगर, कंपोजर और एक्टर थे। वह अपने शांत व्यवहार और संगीत के लिए अपने गहरे प्यार के लिए जाने जाते थे।

करियर की शुरुआत: उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में टी-सीरीज के एल्बम ‘फिर से वही’ से की थी, जिसने उन्हें काफी पहचान दिलाई।

फिल्मी काम: ऋषभ ने ‘फकीर- लिविंग लिमिटलेस’ और ‘रशना: द रे ऑफ लाइट’ जैसी मूवीज में भी काम किया था।

हिट गाने: उनके कुछ हिट गानों में ‘ये आशिकी’, ‘चांद तू’, ‘धू धू कर के’ और ‘फकीर की जुबानी’ शामिल हैं।

पशु प्रेमी: काम के अलावा ऋषभ को जानवरों से बेहद प्यार था। उनके मुंबई वाले घर में कई बिल्लियां, डॉगी और पक्षी थे, जिनकी देखभाल वह खुद करते थे।

अधूरी परियोजनाएं: जानकारी के मुताबिक, ऋषभ के कई गाने अनरिलीज रह गए हैं, जिन पर वह बीते कई दिनों से काम कर रहे थे। सोशल मीडिया पर ऋषभ के दोस्त और करीबी उन्हें इमोशनल ट्रिब्यूट दे रहे हैं।

सारा खान संग शादी की अफवाह

एक वक्त ऋषभ का नाम एक्ट्रेस सारा खान संग जुड़ा था। उनकी एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें सारा ने सिंदूर लगा रखा था। इस फोटो के चलते दोनों की शादी की अफवाह उड़ी थी। हालांकि बाद में दोनों ने साफ किया कि उन्होंने शादी नहीं की है।

पर्सनल लाइफ:

ऋषभ ने रशियन लेडी ओलेस्या नेडोबेगोवा को अपनी दुल्हन बनाया। ओलेस्या से उनकी मुलाकात एक डिजिटल सीरीज के सेट पर हुई थी, जहां ओलेस्या ने बतौर लाइन प्रोड्यूसर काम किया था। कपल ने मार्च 2023 को शादी की थी। दोनों ने साथ में इसी साल करवाचौथ का त्योहार भी मनाया था। उनके अचानक निधन ने उनके प्रशंसकों और दोस्तों को गहरा सदमा दिया है।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक