द लोकतंत्र: दिग्गज अभिनेत्री रोहिणी हट्टंगड़ी, जिन्हें अक्सर फिल्मों में बुजुर्ग महिला की भूमिका में देखा जाता है, ने हाल ही में अमिताभ बच्चन संग अपने अनुभव को साझा किया। रोहिणी ने ‘शहंशाह’ और ‘अग्निपथ’ जैसी फिल्मों में बिग बी की मां का किरदार निभाया है, जबकि असल जिंदगी में वह उनसे केवल 12 साल छोटी हैं।
अब 70 वर्ष की हो चुकीं रोहिणी हट्टंगड़ी ने फ्राइडे टॉकीज यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि किस तरह फिल्म ‘शहंशाह’ के सेट पर अमिताभ बच्चन से उनकी पहली मुलाकात हुई और कैसे उन्होंने अनजाने में अमिताभ का अपमान कर दिया।
‘लावारिस के बाद तो ये कुछ भी नहीं’ : रोहिणी का बिग बी को जवाब
रोहिणी बताती हैं कि उन्होंने ‘शहंशाह’ साइन कर ली थी लेकिन बिग बी से मिलने को लेकर थोड़ी नर्वस थीं। सेट पर वह सुप्रिया पाठक के साथ इंतज़ार कर रही थीं, जो पहले ही अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुकी थीं।
तभी अमिताभ सेट पर ‘शहंशाह’ के भारी-भरकम कॉस्ट्यूम में आए और मज़ाकिया अंदाज़ में सुप्रिया से बोले, “देखो, उन्होंने मुझे क्या पहनाया है!”इस पर रोहिणी ने बिना सोचे-समझे कह दिया, “लावारिस में आपने जो किया, उसके बाद तो ये कुछ भी नहीं है।”
रोहिणी ने तुरंत महसूस किया कि उन्होंने कुछ गलत बोल दिया है। अमिताभ बच्चन चुपचाप वहां से चले गए। रोहिणी सुप्रिया पाठक की तरफ हैरानी से देखने लगीं और सोचती रहीं, “मैंने क्या कर दिया?”
वो कहती हैं कि अगले कुछ मिनटों तक वो डरी-सहमी रहीं। उनके मन में कई सवाल थे, “अगर अमिताभ जी ने कुछ कह दिया तो मैं क्या जवाब दूंगी? मैं माफी कैसे मांगूंगी?” वो मानती हैं कि उस क्षण में हज़ार बार मरने जैसा अनुभव था।
बिग बी का बड़प्पन
हालांकि, अमिताभ बच्चन ने कभी भी इस बात को लेकर उन्हें कुछ नहीं कहा। रोहिणी मानती हैं कि यह उनके संयम और बड़प्पन का उदाहरण है। इस घटना ने उन्हें सिखाया कि सेट पर मज़ाक भी सोच-समझकर करना चाहिए।