द लोकतंत्र : बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में वह अभिनेत्री काजोल और ट्विंकल खन्ना के नए शो ‘Too Much with Kajol and Twinkle’ में पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी एक्स वाइफ अमृता सिंह के साथ रिश्तों पर खुलकर बात की। शो में मौजूद दर्शक और दोनों होस्ट तब हैरान रह गए, जब सैफ ने 22 साल बाद अपनी एक्स वाइफ के साथ चल रहे रिश्ते पर बड़ा खुलासा किया।
सैफ ने बताया कि वह अब भी अमृता सिंह के संपर्क में हैं और दोनों के बीच बातचीत होती रहती है। उन्होंने कहा, “हमारे बीच भले ही चीजें पहले जैसी नहीं हैं, लेकिन हमारे दो प्यारे बच्चे हैं सारा और इब्राहिम। अमृता मेरे जीवन का बहुत अहम हिस्सा रही हैं, मैंने पहले कभी यह बात इतने खुले तौर पर नहीं कही।”
उन्होंने आगे कहा, “जब मैं 21 साल का था, तब हमारी शादी हुई थी। उस उम्र में इंसान बहुत कुछ समझ नहीं पाता। अमृता ने मेरे जीवन में जो योगदान दिया, वो अमूल्य है। अफसोस बस इस बात का है कि हम एक-दूसरे के साथ लंबे समय तक नहीं रह सके।”
इस पर काजोल ने मजाकिया लहजे में कहा, “लेकिन उन्होंने तुम्हें बहुत अच्छी तरह से पाला है।” इस पर सैफ ने हंसते हुए जवाब दिया, “हां, वो एक बेहतरीन मां हैं। उनके साथ बिताए साल मेरे लिए बहुत सीखने वाले थे। आज भी जब मैं अस्पताल के बिस्तर पर होता हूं, तो वही सबसे पहले संपर्क करती हैं।”
गौरतलब है कि सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी साल 1991 में हुई थी, जब सैफ महज 21 साल के थे। अमृता उनसे उम्र में करीब 12 साल बड़ी थीं। शादी के बाद दोनों ने अपने बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान को जन्म दिया। लेकिन 13 साल साथ रहने के बाद, दोनों ने साल 2004 में तलाक ले लिया।
तलाक के बाद भी दोनों ने अपने बच्चों की परवरिश में कभी कोई दूरी नहीं आने दी। सैफ की दूसरी शादी करीना कपूर खान से हुई, जिनसे उन्हें दो बेटे तैमूर और जहांगीर हैं। वहीं, अमृता सिंह आज भी बॉलीवुड में एक मजबूत महिला किरदारों के लिए जानी जाती हैं।
सैफ का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और फैंस उनकी इस ईमानदारी और परिपक्वता की तारीफ कर रहे हैं।

