Advertisement Carousel
Page 3

Bigg Boss : वीकेंड का वार में सलमान खान का ‘दबंग’ अवतार! तान्या मित्तल का गेम एक्सपोज, फरहाना भट्ट को कहा- ‘शो से बाहर जाओ’ और नीलम गिरी की लगाई क्लास

the loktntra

द लोकतंत्र : रियलिटी शो का सबसे चर्चित वीकेंड का वार एपिसोड इस हफ्ते काफी धुआंधार होने वाला है। सामने आए प्रोमो और रिपोर्ट्स के अनुसार, होस्ट सलमान खान इस बार अपने ‘दबंग’ अंदाज में नजर आने वाले हैं और उन्होंने घर की तीन कंटेस्टेंट्स को जमकर फटकार लगाई है। सलमान ने न सिर्फ तान्या मित्तल के गेम प्लान को एक्सपोज किया, बल्कि फरहाना भट्ट को तो शो से बाहर जाने तक को कह दिया।

आइए जानते हैं सलमान ने किस हसीना को किस बात पर लताड़ लगाई:

नीलम गिरी: ‘नीलम से बचो आंदोलन’

वीकेंड का वार एपिसोड का पहला प्रोमो भोजपुरी हसीना नीलम गिरी पर फोकस करता है। सलमान खान ने नीलम को घर में ‘ईधर की बातें उधर करने’ और चुगली करने के लिए खूब लताड़ लगाई।

  • सलमान का कमेंट: सलमान ने कहा, “नीलम का करियर है ब्रेकिंग न्यूज…इधर की बातें उधर करती हैं।”
  • उन्होंने तंज कसते हुए आगे कहा, “किसने शुरू किया था नीलम बचाओं आंदोलन? अब शुरू करना है नीलम से बचो आंदोलन।” नीलम इस दौरान काफी शांत और सहमी नजर आईं।

तान्या मित्तल: ‘भइया से सइयां तो जा नहीं सकते’

सलमान खान ने तान्या मित्तल के गेम प्लान को भी घरवालों के सामने एक्सपोज किया। तान्या ने जिस तरह से अमाल मलिक को नॉमिनेट करने और उसे उकसाने का प्लान बनाया था, सलमान ने उसे सामने ला दिया।

  • प्लान एक्सपोज: सलमान ने तान्या से कहा, “तान्या, अमाल को नॉमिनेट करने का आपका प्लान फेल हो गया, क्योंकि बिग बॉस ने आपको अमाल का ऑप्शन दिया ही नहीं था। इतना बिल्डअप दिया गया है कि मैं सबके सामने अमाल को भइया बोलूंगी। आप उसे जलाना चाह रही थीं। उकसाना चाह रही थीं।”
  • दबंग खान का सवाल: सलमान ने तान्या के प्लान पर सवाल उठाते हुए कहा, “किसी को फर्क नहीं पड़ा। अब भइया से सइयां तो जा नहीं सकते। अगर ये आपका गेम प्लान है तो क्या गेम प्लान है।”
  • बॉडीशेमिंग पर फटकार: इसके अलावा, 21 साल की अशनूर कौर को नेशनल टीवी पर बॉडीशेम करने पर भी सलमान ने तान्या को कॉल आउट किया। सलमान की फटकार सुनकर तान्या के चेहरे की रंगत उड़ती दिखी और वह खामोशी से डांट सुनती रहीं। सलमान के इस खुलासे से अमाल भी हैरान दिखे।

फरहाना भट्ट: ‘ये मीडियम आपके लिए छोटा है, आप जा सकती हैं’

फरहाना भट्ट भी सलमान की फटकार से बच नहीं पाईं। टीवी इंडस्ट्री पर भद्दे कमेंट करने पर सलमान का गुस्सा उन पर फूट पड़ा।

  • तीखा वार: दबंग खान ने फरहाना से गुस्से में कहा, “आप क्या बोलती रहती हैं कि टेलीविजन नहीं करना चाहतीं। यहां कर क्या रही हैं आप?”
  • शो छोड़ने को कहा: सलमान ने फरहाना से यह तक कह दिया, “लोग ये शो देख रहे हैं मेरी वजह से। मैं शर्मिंदा हूं कि मेरी वजह से लोग आपको जान रहे हैं। ये मीडियम आपके लिए बहुत छोटा है। आप यहां से जा सकती हैं।”
  • गुस्से में सलमान ने मेकर्स से गेट खोलने को भी कहा।

प्रोमो के बाद फैंस दो हिस्सों में बंट गए हैं। जहां कुछ लोग तान्या और फरहाना को डांटने पर सलमान को सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि अमाल मलिक को आगे बढ़ाने के लिए सलमान ने जानबूझकर तान्या को ‘विलेन’ बनाया है। अब फरहाना घर से बाहर जाती हैं या नहीं, यह एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक