द लोकतंत्र : बॉलीवुड के भाईजान Salman Khan की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘टाइगर 3’ खूब सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म की सफलता पर अपने सल्लू मियां फूले नहीं समा रहे हैं। हालाँकि फिल्म अभी 300 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन को पार नहीं कर पायी है लेकिन फिर भी टाइगर 3 का प्रदर्शन निराश नहीं कर रही है। सल्लू की पिछली फ़िल्में ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘अंतिम’ जिस तरह औंधे मुंह गिरी थी उससे उबरने में टाइगर 3 ने सलमान खान की बहुत मदद की है और वो इस फिल्म का सक्सेस एंजॉय भी कर रहे हैं।
Salman Khan एक ओपन थिएटर चलाना चाहते हैं
इसी बीच भाईजान सलमान ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर पिंकविला से बातचीत की। दरअसल, सलमान एक ओपन थिएटर चलाना चाहते हैं जो उनकी ड्रीम प्रोजेक्ट है। सलमान खान ने पिंकविला से बात करते हुए ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में कहा – मैं करूंगा, अगले साल तक मैं ओपन थिएटर शुरू कर दूंगा। यह एक लंबा प्रॉसेस है। हम उस पर धीरे-धीरे, लगातार लेकिन जरूर शुरुआत करेंगे।
क्या है ओपन थिएटर कांसेप्ट ?
सलमान खान जिस ड्रीम प्रोजेक्ट या ओपन थियेटर पर काम करना चाहते हैं उसके अंतर्गत एक खुले आसमान के नीचे मैदान में बड़े स्क्रीन पर लोग फिल्मों का लुत्फ़ उठा सकते हैं। इसमें बड़ा-सा प्रोजेक्टर स्क्रीन खुले आसमान के नीचे रखा होता है और उसी खुली जगह पर लोग एक साथ फिल्में देखते हैं।
यह भी पढ़ें : हताश हो रही उम्मीदों के साथ टकटकी लगाए बैठें हैं मजदूरों के परिवार
आपको बता दें कि सलमान खान अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के अंतर्गत ओपन थिएटर को ग्रामीण इलाकों में और बड़े शहरों के दूर-दराज इलाकों में खोलना चाहते हैं जहां लोग थिएटर आसानी से नही पहुंच पाते हैं। ओपन थियेटर में टिकट भी कम पैसों में मिलेगा। ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा था, हमने उन्हें छोटे शहरों में खोलने की प्लानिंग की थी जहां लोगों की सिनेमाघरों तक पहुंच नहीं थी। यहां मुंबई जैसे शहरों में नहीं। वहीं, मुंबई मिरर के रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया था कि थिएटर्स में टैक्स फ्री टिकट बेचे जाएंगे और गरीब बच्चों के लिए फ्री होंगे।