द लोकतंत्र : बॉलीवुड के गलियारों में इस वक्त केवल एक ही सवाल गूंज रहा है— क्या ‘डॉन’ के असली हकदार शाहरुख खान वापस आ रहे हैं? रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ की ऐतिहासिक सफलता (1272 करोड़ रुपये) के बाद अब खबर आ रही है कि रणवीर ने खुद को ‘डॉन 3’ से अलग कर लिया है। उनके जाने के बाद फैंस की उम्मीदें एक बार फिर किंग खान पर टिक गई हैं। अब जानकारी मिल रही है कि शाहरुख खान इस आइकॉनिक रोल में वापसी के लिए तैयार तो हैं, लेकिन उन्होंने फरहान अख्तर के सामने एक ऐसी शर्त रख दी है जिसने सबको चौंका दिया है।
शाहरुख खान की बड़ी डिमांड
टेलीचक्कर की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान ने फरहान अख्तर के सामने साफ कर दिया है कि वह फिल्म में तभी वापसी करेंगे जब ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली (Atlee) को इस प्रोजेक्ट से जोड़ा जाएगा। शाहरुख चाहते हैं कि ‘डॉन 3’ का स्केल इतना बड़ा हो कि वह पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दे। ‘जवान’ जैसी 1000 करोड़ी ब्लॉकबस्टर देने के बाद, शाहरुख को लगता है कि एटली ही इस फ्रेंचाइजी को उस ऊंचाई पर ले जा सकते हैं जिसके दर्शक हकदार हैं।
क्यों छोड़ी रणवीर सिंह ने ‘डॉन 3’?
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर जो भौकाल काटा है, उसने उनकी प्रायोरिटी बदल दी है। वह अब संजय लीला भंसाली और लोकेश कनगराज जैसे बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम करना चाहते हैं। रणवीर फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘प्रलय’ पर पूरा ध्यान दे रहे हैं, जिसमें उनके साथ कल्याणी प्रियदर्शन नजर आएंगी। खबरों की मानें तो रणवीर अब गैंगस्टर बेस्ड किरदारों से हटकर कुछ नया और बड़ा करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने फरहान अख्तर की फिल्म से दूरी बना ली।
फरहान अख्तर और एटली: किसका चलेगा सिक्का?
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या फरहान अख्तर, जो इस सीरीज के डायरेक्टर रहे हैं, अपनी कुर्सी एटली को देंगे? या फिर एटली को बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर या प्रोड्यूसर फिल्म में शामिल किया जाएगा? फिलहाल मेकर्स की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन शाहरुख खान की वापसी की खबर ने ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
ऋतिक रोशन नहीं होंगे ‘डॉन’
बीच में यह भी चर्चा थी कि ऋतिक रोशन फिल्म में लीड रोल निभा सकते हैं, लेकिन ताजा अपडेट्स के मुताबिक ऋतिक इस रेस का हिस्सा नहीं हैं। फिलहाल पूरी बात शाहरुख खान पर ही टिकी हुई है। अगर किंग खान की यह शर्त मान ली जाती है, तो ‘डॉन 3’ बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है।
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’ भी 19 मार्च को रिलीज होने वाली है, जिसके ट्रेलर पर काम शुरू हो चुका है। ऐसे में बॉलीवुड लवर्स के लिए आने वाला समय बहुत ही रोमांचक होने वाला है।

