Advertisement Carousel
Page 3

Shah Rukh Khan Wins First National Award: ‘Jawan’ के लिए मिला करियर का सबसे बड़ा सम्मान

द लोकतंत्र: भारतीय सिनेमा के बादशाह, शाहरुख खान ने आखिरकार अपने शानदार करियर में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि जोड़ ली है। उन्हें 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) में उनकी फिल्म “जवान” (Jawan) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है। यह उनके तीन दशकों से भी लंबे करियर में पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार है।

शाहरुख़ खान ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर करते हुए भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, जूरी और अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने अपने खास अंदाज़ में कहा, “Thank you for honouring me with the National Award. Thanks to the jury, the I&B ministry… Iss samman ke liye Bharat Sarkar ka dhanyawaad. Overwhelmed with the love showered upon me. Half a hug to everyone today…”

वीडियो में SRK के हाथ में चोट लगी हुई दिखाई दे रही है, जिससे यह भी साफ है कि वह शूटिंग के दौरान चोटिल हुए हैं। बताया जा रहा है कि उनकी अगली फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव आया था और वह एक महीने के लिए ब्रेक पर हैं।

‘जवान’ से फिर छाए किंग खान
एटली निर्देशित “जवान” 2023 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करते हुए एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म में शाहरुख का डबल रोल, एक्शन और सामाजिक संदेश की झलक ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके जरिए उन्होंने खुद को न सिर्फ रोमांस के किंग, बल्कि एक्शन सुपरस्टार के रूप में भी फिर से स्थापित किया।

तीन दशकों की मेहनत का फल
शाहरुख खान का सफर दिल्ली के थिएटर से शुरू होकर टेलीविजन और फिर सिनेमा के सबसे ऊंचे पायदान तक पहुंचा है। ‘फौजी’ और ‘सर्कस’ जैसे टीवी शोज़ से पहचान बनाने के बाद उन्होंने 1992 में ‘दीवाना’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया।

‘बाज़ीगर’, ‘डर’ जैसे विलेन रोल से लेकर ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘कल हो न हो’ जैसी रोमांटिक क्लासिक्स में अभिनय कर उन्होंने हर दिल में जगह बनाई।

2023 और 2024 में ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी बैक-टू-बैक सुपरहिट फिल्मों से उन्होंने न सिर्फ दर्शकों का भरोसा वापस जीता, बल्कि सिनेमा हॉल्स में भीड़ लौटाने में अहम भूमिका निभाई।

इस राष्ट्रीय पुरस्कार के जरिए उनका करियर एक नए मुकाम पर पहुंच गया है, और उनके करोड़ों प्रशंसकों के लिए यह जीत एक जश्न से कम नहीं।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक

This will close in 0 seconds