द लोकतंत्र: अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के निधन को एक महीना बीत चुका है, लेकिन उनका परिवार और फैंस अब भी इस गहरे सदमे से बाहर नहीं आ सके हैं। खासकर उनके पति पराग त्यागी अब भी अपनी दिवंगत पत्नी को हर पल याद कर रहे हैं। इस बार पराग ने शेफाली के निधन के एक महीने पूरे होने पर ऐसा पोस्ट लिखा है जिसने फैंस को भावुक कर दिया।
पराग ने यह पोस्ट अपनी और शेफाली की पालतू डॉगी सिंबा की तरफ से लिखा है, जिसे शेफाली अपने बेटे की तरह मानती थीं। शेफाली और सिंबा के बीच का प्यार बेहद गहरा था और अब शेफाली की अनुपस्थिति ने सिंबा को भी बेहद उदास कर दिया है।
पराग ने शेफाली और सिंबा के कुछ खूबसूरत मोमेंट्स की तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में सिंबा कभी शेफाली के साथ खेलते हुए तो कभी पूजा की चौकी के पास उदासी में बैठा नजर आता है।
पराग ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “दुनिया की सबसे बेस्ट मां… परी अपने बेबी सिंबा को सबसे ज्यादा प्यार करती थी और सिंबा भी अपनी मॉम को। सिंबा को आपको देखे हुए आज पूरा 1 महीना हो गया है, लेकिन वो आज भी आपकी मौजूदगी महसूस करता है।”
पराग ने आगे लिखा, “मॉम, आप जहां भी हों खुश और ब्लेस्ड रहें। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। कृपया मेरी मां के लिए प्रार्थना करते रहें।”
इस इमोशनल पोस्ट ने सोशल मीडिया पर कई दिलों को छू लिया। फैंस लगातार पराग को स्ट्रॉन्ग रहने की सलाह दे रहे हैं और शेफाली के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं।
कैसे हुआ था शेफाली का निधन?
शेफाली जरीवाला का निधन 27 जून 2025 को कार्डियक अरेस्ट से हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो लंबे समय से एंटी एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं। खाली पेट दवाइयां लेने के कारण उनका ब्लड प्रेशर अचानक गिर गया और हार्ट अटैक आ गया। महज 42 साल की उम्र में हुई उनकी मौत ने उनके प्रशंसकों और इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया।
शेफाली ने “कांटा लगा” गाने से घर-घर में पहचान बनाई थी और उनकी मुस्कान आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है। पराग की भावुक पोस्ट यह साबित करती है कि शेफाली का प्यार उनके परिवार और पालतू डॉगी के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगा।