द लोकतंत्र : पंजाबी और बॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इक कुड़ी’ को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस की ये फिल्म जल्द ही यानी 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म की रिलीज की तारीख नजदीक आते ही शहनाज फिल्म के प्रमोशन में जोर-शोर से जुटी हुई हैं। इसी सिलसिले में वह हाल ही में अपनी जन्मभूमि अमृतसर पहुंचीं, जहां उन्होंने सबसे पहले गोल्डन टेंपल (Golden Temple) में माथा टेककर गुरु रामदास जी का आशीर्वाद लिया।
गोल्डन टेंपल में शहनाज ने की अरदास
शहनाज गिल अपने काम के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी आने वाली फिल्मों की हर छोटी-बड़ी अपडेट फैंस के साथ शेयर करती हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस अपनी फिल्म ‘इक कुड़ी’ के प्रमोशन के लिए अमृतसर पहुंचीं। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने श्री हरमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) में जाकर अरदास की और शांतिपूर्ण माहौल में कुछ समय बिताया।
शहनाज ने गोल्डन टेंपल की दो खूबसूरत तस्वीरें अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “श्री गुरु रामदास जी का आशीर्वाद…”। इन तस्वीरों को उनके फैंस और फॉलोअर्स ने खूब पसंद किया है और उनकी आगामी फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।
हरे सूट में खूबसूरत दिखीं शहनाज गिल
शहनाज गिल इन तस्वीरों में हमेशा की तरह ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
पोशाक: एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का एक एलिगेंट सूट पहना है।
दुपट्टा: उन्होंने मैचिंग दुपट्टा सिर पर ओढ़ा हुआ है, जो पंजाबी परंपरा और संस्कृति को दर्शाता है।
शेयर की गई पहली फोटो में एक्ट्रेस कैमरे की तरफ देखकर प्यारी सी स्माइल कर रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में वह श्रद्धापूर्वक अरदास करती हुई दिखाई दे रही हैं। उनका यह सादगी भरा लुक सोशल मीडिया पर उनके फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है।
शहनाज की फिल्म ‘इक कुड़ी’
बात करें शहनाज गिल की फिल्म ‘इक कुड़ी’ के बारे में, तो यह एक पंजाबी फिल्म है, जिसकी कहानी एक्ट्रेस के ही आसपास घूमती है। फिल्म में शहनाज अपने लिए एक योग्य दूल्हा ढूंढती हुई नजर आती हैं, जिसके कारण कहानी में कई मजेदार मोड़ आते हैं।
यह फिल्म 31 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है, जिसका एक्ट्रेस के फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इससे पहले, एक्ट्रेस को कॉमेडी फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ में भी देखा गया था।
‘बिग बॉस 13’ से मिली थी पहचान
शहनाज गिल ने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी सिनेमा से की थी। उन्होंने पहले मॉडलिंग की और फिर एक्टिंग में कदम रखा। लेकिन उनको असली पहचान और देश भर में लोकप्रियता सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ से मिली थी। इस शो ने शहनाज को ‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ से पूरे देश में फेमस कर दिया था। इसके बाद उन्होंने सलमान खान की ही फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में अपना सफल डेब्यू किया था।

