द लोकतंत्र : रियलिटी शो के किंग कहे जाने वाले शिव ठाकरे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ‘बिग बॉस मराठी’ के विनर और ‘बिग बॉस 16’ के रनर-अप रहे शिव ठाकरे की एक लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। फैंस के बीच यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या उनके चहेते शिव ने बिना किसी को बताए शादी कर ली है?
इंस्टाग्राम फोटो ने बढ़ाई धड़कनें
12 जनवरी को शिव ठाकरे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की, जिसे देख फैंस दंग रह गए। इस फोटो में शिव दूल्हे के लिबास में नजर आ रहे हैं और उनके साथ एक ‘मिस्ट्री गर्ल’ है। हालांकि, फोटो में उस लड़की का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन दोनों एक पारंपरिक मराठी शादी के माहौल में काफी खुश और झूमते हुए नजर आ रहे हैं।
शिव ने इस फोटो के साथ कैप्शन में सिर्फ एक शब्द लिखा— “फाइनली” और साथ में रेड हार्ट वाली इमोजी बनाई। इस पोस्ट के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही हैं कि शिव ने अपनी लाइफ की नई पारी शुरू कर दी है।
बड़े सितारों ने दी बधाई, फैंस हुए हैरान
शिव की इस पोस्ट पर फिल्म और टीवी जगत के उनके दोस्तों ने भी ऐसे कमेंट्स किए हैं जिससे सस्पेंस और बढ़ गया है। कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने लिखा, “ये कब हुआ भाई, बधाई हो।” वहीं पूनम पांडे, आकांक्षा पुरी और माही विज जैसे सितारों ने भी उन्हें मुबारकबाद दी है। जयवंती वधधारे ने तो हैरानी जताते हुए पूछा “व्हाट?” (क्या?)। इन कमेंट्स को देखकर फैंस को यकीन होने लगा है कि यह खबर सच हो सकती है।
पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना है पसंद
शिव ठाकरे हमेशा से अपनी निजी जिंदगी को कैमरों से दूर रखना पसंद करते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “मुझे कुछ चीजें प्राइवेट रखना बहुत पसंद है। बाकी आप खुद तय कर लो, पर मैं बहुत खुश हूँ। अगर मैं किसी के साथ रिश्ते में होता भी हूँ, तब भी मैं इसे दुनिया के सामने जाहिर नहीं करना चाहूँगा।” उनके इसी बयान की वजह से फैंस को लग रहा है कि उन्होंने शादी की बात को सीक्रेट रखा है।
क्या यह किसी नए प्रोजेक्ट का हिस्सा है?
कुछ लोगों का यह भी मानना है कि यह किसी नए म्यूजिक वीडियो या शो का हिस्सा हो सकता है। हाल ही में शिव ‘रज्ज रज्ज नाचन’ नाम के एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ रश्मी देसाई थीं। उस वीडियो में भी शादी का बैकग्राउंड दिखाया गया था। हालांकि, शिव ने अभी तक इस फोटो की पूरी सच्चाई सामने नहीं रखी है।
छोटे कस्बे से बड़ा स्टार बनने का सफर
अमरावती (महाराष्ट्र) के एक साधारण परिवार से आने वाले शिव ठाकरे का सफर बहुत प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने ‘रोडीज़’ से शुरुआत की और फिर ‘बिग बॉस’ के जरिए घर-घर में अपनी पहचान बनाई। इसके बाद वह ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘झलक दिखला जा’ जैसे बड़े शोज में भी अपना दम दिखा चुके हैं।

