द लोकतंत्र: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह है उनके पति फहाद अहमद पर की गई सोशल मीडिया ट्रोलिंग। टीवी रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में हिस्सा ले रहे स्वरा और फहाद की जोड़ी को दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है, लेकिन कुछ यूजर्स ने फहाद को लेकर अपमानजनक और जातिवादी टिप्पणियां कीं, जिस पर स्वरा ने बेबाक अंदाज में जवाब दिया।
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग
शो के प्रसारण के बाद सोशल मीडिया पर कपल की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए। जहां कुछ लोगों ने उनकी केमिस्ट्री की तारीफ की, वहीं कुछ ने फहाद अहमद को “डोंगरी का रेहड़ी-पटरी वाला” और “छपरी” कहकर ट्रोल किया। इन टिप्पणियों में जातिवादी संकेत भी थे, जिस पर स्वरा का गुस्सा फूट पड़ा।
स्वरा का बेबाक जवाब
स्वरा भास्कर ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, “यह मूर्ख जो खुद को हिंदू बताता है, शायद यह नहीं जानता कि ‘छपरी’ एक जातिवादी गाली है, जिसका इस्तेमाल छप्पर या फूस की झोपड़ी बनाने वाले समुदाय के लिए किया जाता है।”
उन्होंने आगे कहा, “डोंगरी का या फिर एक रेहड़ी-पटरी वाला होना कोई गलत बात नहीं है। अरे जातिवादी/वर्गवादी बेवकूफ! कास्टिस्ट अलर्ट।” उनके इस बयान को कई यूजर्स ने सराहा और समर्थन जताया।
शो का फॉर्मेट
‘पति पत्नी और पंगा’ को सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी होस्ट कर रहे हैं। शो में कई सेलिब्रिटी कपल्स हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें हिना खान-रॉकी जायसवाल, सुदेश लहरी-ममता लहरी, गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी, पवन कुमार-गीता फोगाट, अविका गौर-मिलिंद चंदवानी और रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला शामिल हैं।
दर्शकों की प्रतिक्रिया
जहां एक तरफ कुछ लोग ट्रोलिंग कर रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में दर्शक स्वरा और फहाद की केमिस्ट्री को पसंद कर रहे हैं। कई फैंस का कहना है कि शो में दोनों का सहज और ईमानदार व्यवहार ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।
स्वरा भास्कर का यह जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और जातिवाद के खिलाफ उनके सख्त रुख की प्रशंसा की जा रही है।