द लोकतंत्र : बॉलीवुड में रिश्तों का बनना और बिगड़ना कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस वक्त जिस कपल की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो हैं— तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया। अभी कुछ ही वक्त पहले दोनों ने अपने प्यार का इजहार किया था, लेकिन अब खबर आ रही है कि इनका रिश्ता सालभर भी नहीं टिक पाया। सोशल मीडिया पर इनके ब्रेकअप की चर्चा तब और तेज हो गई जब वीर पहाड़िया ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया जिसे उनके टूटे हुए दिल से जोड़कर देखा जा रहा है।
एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट से शुरू हुआ विवाद?
इन दोनों के बीच अनबन की खबरें तब शुरू हुईं जब मुंबई में सिंगर एपी ढिल्लों का एक कॉन्सर्ट हुआ था। इस कॉन्सर्ट में तारा सुतारिया भी स्टेज पर नजर आई थीं। कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर ने तारा को ‘किस’ किया, जिसका वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। इसी दौरान वीर पहाड़िया का भी एक रिएक्शन वीडियो सामने आया जिसमें वो काफी परेशान और उदास दिख रहे थे। हालांकि, बाद में दोनों ने सफाई दी थी कि वीडियो को गलत तरीके से एडिट किया गया है, लेकिन लगता है कि कड़वाहट वहीं से शुरू हो गई थी।
वीर पहाड़िया का ‘क्रिप्टिक पोस्ट’ हुआ वायरल
ब्रेकअप की खबरों के बीच वीर पहाड़िया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। यह फोटो किसी अंधेरी जगह पर शूट की गई है, जिसके साथ उन्होंने एक गहरा मैसेज लिखा है। वीर ने लिखा— “वक्त बुरा हो या अच्छा, एक न एक दिन बदलता जरूर है।”
जैसे ही यह पोस्ट सामने आया, फैंस ने इसे उनके और तारा के ब्रेकअप से जोड़ना शुरू कर दिया। कमेंट्स की बाढ़ आ गई है; जहाँ कुछ फैंस लिख रहे हैं, “भाई हिम्मत मत हारना,” वहीं कुछ लोग मजे लेते हुए भी नजर आए। वीर की इस उदास पोस्ट ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या वाकई यह जोड़ी टूट गई है।
क्या अब भी साथ हैं तारा और वीर?
हैरानी की बात यह है कि ब्रेकअप की इतनी खबरों के बावजूद तारा और वीर ने अभी तक एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर ‘अनफॉलो’ नहीं किया है। दोनों की प्रोफाइल पर अब भी उनकी पुरानी रोमांटिक तस्वीरें मौजूद हैं। अक्सर दोनों को साथ में वेकेशन मनाते देखा जाता था और फैंस को यह जोड़ी बहुत पसंद आ रही थी।
तारा का पुराना रिश्ता और आदर जैन
तारा सुतारिया का इससे पहले भी दिल टूट चुका है। वो लंबे समय तक राज कपूर के पोते आदर जैन के साथ रिश्ते में थीं। हालांकि, आदर ने तारा से अलग होने के बाद अलेखा आडवाणी से शादी कर ली, जो कभी तारा की अच्छी दोस्त हुआ करती थीं।
अब तारा और वीर के रिश्ते का क्या भविष्य है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल, दोनों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान (Official Statement) नहीं आया है, लेकिन वीर के इस लेटेस्ट पोस्ट ने सस्पेंस जरूर बढ़ा दिया है।

