Page 3

Box Office पर फुस्स हुई तेजस, कंगना ने दर्शकों से की यह खास अपील

Kangana Ranaut Tejas

द लोकतंत्र : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ 27 अक्टूबर को सिनेमाघर ( Box Office ) में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की कहानी वायुसेना पायलट तेजस गिल पर आधारित है। तेजस का किरदार कंगना ने प्ले किया है। कंगना को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी लेकिन पहले दिन ही फिल्म बॉक्सऑफिस पर फुस्स हो गयी। हालांकि कंगना ने जोरों शोरों से फिल्म का प्रमोशन भी किया था।

Box Office पर तेजस की परफॉरमेंस बेहद ख़राब

बॉक्सऑफिस पर तेजस की परफॉरमेंस बेहद ख़राब रही। पहले दिन ही दर्शकों ने फिल्म से दूरी बना के रखी। पहले दिन फिल्म ने 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म की कमाई के आंकड़ें देखकर कंगना रनौत काफी हताश हो गयी।

यह भी पढ़ें : हफ्ते में पांच दिन काम, बढ़ी हुयी सैलरी, IBA के इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली तो बैंक कर्मियों के बल्ले बल्ले

फिल्म के निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर अपने फैंस से मदद की गुहार लगाई है और फिल्म देखने के लिए रिक्वेस्ट किया है।

इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर दर्शकों से मांगी मदद

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां वह कह रही हैं कि कोविड के बाद से हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाई है। फिल्म तेजस के लिए दर्शकों से मदद मांगते हुए कंगना आगे कहती हैं कि, मैं मल्टीप्लेक्स के ऑडियंस से ये रिक्वेस्ट करती हूं कि अगर आपने उर्फी, निरजा, मैरी कॉम जैसी फिल्मों का आनंद उठाया है, तो आपको तेजस्वी भी बहुत पसंद आएगी।

45 करोड़ बजट वाली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर सकी कमाल

सर्वेश मेवार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का टोटल बजट 45 करोड़ रुपये के लगभग है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई निराश करने वाली है। बता दें कि कंगना रनौत के साथ फिल्म ‘तेजस’ में अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाख नायर लीड रोल प्ले करते नजर आए हैं। ‘तेजस’ से पहले कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ और ‘चंद्रमुखी 2’ भी रिलीज हो चुकी है, लेकिन दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक