द लोकतंत्र: बॉलीवुड में हॉरर कॉमेडी फिल्मों की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। “स्त्री” और “स्त्री 2” की सफलता के बाद अब मेकर्स अपनी अगली फिल्म ‘थामा (Thama)’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का टीज़र हाल ही में 15 अगस्त को जारी किया गया, जिसने दर्शकों में उत्सुकता और बढ़ा दी है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे, जबकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी खलनायक के रूप में पिशाच (वैंपायर) का किरदार निभाने जा रहे हैं।
थामा की कहानी और नवाजुद्दीन का खतरनाक किरदार
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की कहानी हॉरर और कॉमेडी का जबरदस्त मिश्रण होगी। जहां आयुष्मान और रश्मिका के बीच रोमांस देखने को मिलेगा, वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी का वैंपायर अवतार दर्शकों को डराने वाला है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म के पहले भाग में नवाजुद्दीन का किरदार खत्म नहीं होगा, बल्कि इसे ‘थामा पार्ट 2’ तक ले जाया जाएगा। ठीक उसी तरह जैसे “स्त्री 2” में सरकटे का ट्रैक दिखाया गया था।
किसका क्या होगा रोल?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, आयुष्मान खुराना फिल्म में एक इतिहास विशेषज्ञ का रोल निभाएंगे, जो प्राचीन रहस्यों को समझने की कोशिश करता है। रश्मिका मंदाना उनकी प्रेमिका के रूप में नजर आएंगी। वहीं, परेश रावल एक ऐसे शख्स का किरदार करेंगे, जो अलौकिक और भूतिया शक्तियों का अध्ययन करता है। इस तिकड़ी के साथ नवाजुद्दीन का वैंपायर विलेन एंट्री लेकर फिल्म को और रोमांचक बना देगा।
पार्ट 2 की भी तैयारियां
फिल्म के निर्देशक आदित्य सरपोतदार और निर्माता दिनेश विजान पहले से ही इसकी सीक्वल की प्लानिंग कर चुके हैं। खबरें हैं कि फिल्म के सभी मुख्य किरदार, जैसे आयुष्मान, रश्मिका, परेश रावल और नवाजुद्दीन, अगले पार्ट में भी नजर आएंगे। यह भी कहा जा रहा है कि जिस तरह “स्त्री यूनिवर्स” को विस्तार दिया गया है, उसी तरह “थामा” भी हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बनेगी।
दर्शकों में बढ़ा रोमांच
“थामा” का टीज़र रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। फर्स्ट लुक में नवाजुद्दीन के वैंपायर अवतार को खूब पसंद किया जा रहा है। दर्शकों का कहना है कि आयुष्मान और नवाजुद्दीन की टक्कर बड़े पर्दे पर धमाकेदार होगी।
फिल्म इस दिवाली 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब देखना होगा कि दिनेश विजान के “मडोक फिल्म्स” के बैनर तले बनी यह नई पेशकश दर्शकों को कितना डराती और कितनी हंसी दिलाती है।