Advertisement Carousel
Page 3

‘द फैमिली मैन 3’ ट्रेलर: श्रीकांत तिवारी बनेंगे वांटेड, देश-परिवार और साज़िश के बीच सबसे खतरनाक जंग शुरू!

‘The Family Man 3’ Trailer: Srikant Tiwari to become Wanted, the most dangerous battle between country, family and conspiracy begins!

द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : लंबे इंतज़ार के बाद ‘द फैमिली मैन’ फैंस के लिए बड़ा दिन आ गया है। आज 7 नवंबर 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो ने इस सुपरहिट जासूसी थ्रिलर सीरीज़ के तीसरे सीज़न का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया। मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के रूप में वापस लौटे हैं लेकिन इस बार कहानी में ट्विस्ट पहले से कहीं ज्यादा तेज़, भावनात्मक और खतरनाक है। ट्रेलर में जिस तर्ज पर श्रीकांत तिवारी शिकारी से शिकार बनते नज़र आते हैं, उसने दर्शकों को और ज़्यादा बेचैन कर दिया है।

ट्रेलर में चौंकाने वाले सीक्वेंस, फँस गये हैं श्रीकांत तिवारी

मुंबई में आयोजित फैन-और-प्रेस इवेंट में लॉन्च हुए इस ट्रेलर की शुरुआत एक चौंकाने वाले सीक्वेंस से होती है, जहां श्रीकांत अपने परिवार के सामने अपनी असली पहचान बताने की कोशिश करते हैं। लेकिन कहानी यहां से पलटती है क्योंकि अचानक उन्हें देशद्रोही करार दिया जाता है और उनके नाम रेड अलर्ट जारी होता है।

श्रीकांत अपनी फैमिली को बचाते हुए खुद को इस बड़ी साज़िश से निकालने की कोशिश करते दिखते हैं, जबकि दोस्त जेके (शारिब हाशमी) उन्हें हर कदम पर सपोर्ट करते हैं। इस बार वह सिर्फ किसी मिशन से नहीं, बल्कि अपने ही सिस्टम और अनजाने दुश्मनों से लड़ रहे हैं।

भारत की सुरक्षा के साथ ख़ुद के ख़िलाफ़ साज़िश से कैसे लड़ेंगे तिवारी

ट्रेलर में खुलासा होता है कि श्रीकांत को इस पूरे षड्यंत्र में फंसाने वाली कोई और नहीं बल्कि निम्रत कौर का किरदार है, जो बेहद सशक्त और तेज़ दिमाग वाली ऑपरेटिव के रूप में उभरती हैं। वहीं कहानी में धमाकेदार एंट्री होती है जयदीप अहलावत की, जो नॉर्थ-ईस्ट के डार्क ड्रग नेटवर्क को कंट्रोल कर रहे हैं और इस बार TASC ही नहीं, भारत की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बनकर सामने आते हैं। श्रीकांत तिवारी के सामने इस बार दो घातक विरोधी हैं और सही-गलत की लड़ाई पहले से अधिक जटिल है।

मनोज बाजपेयी के साथ प्रियामणि, शारिब हाशमी, अश्लेषा ठाकुर, श्रेया धनवंतरी, वेदांत सिन्हा और गुल पनाग जैसे पिछले सीज़न के प्रमुख कलाकार भी वापसी कर रहे हैं, जिससे शो की मूल भावनाएं और जुड़ाव बरकरार रहते हैं। वहीं नए किरदारों की वजह से कहानी और ज्यादा थ्रिलिंग और राजनीतिक-भू-राजनीतिक परतों से भरी लग रही है।

भारत सहित दुनिया के 240 देशों में स्ट्रीम किया जाएगा

राज एंड डीके ने इस सीज़न को भी लिखा और निर्देशित किया है, साथ में सुमन कुमार और तुषार सेठ भी निर्देशन में जुड़े हैं। जो लोग सीरीज़ को तीखे डायलॉग्स और ग्राउंडेड ह्यूमर के लिए पसंद करते हैं, उनके लिए इस बार भी सुमित अरोड़ा ने दमदार लाइनें लिखी हैं।

‘द फैमिली मैन 3’ का प्रीमियर 21 नवंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा, और इसे भारत सहित दुनिया के 240 देशों में स्ट्रीम किया जाएगा। ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मच गई और फैंस इसे ‘इंडिया का वर्ल्ड-क्लास थ्रिलर’ बता रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, ये सिर्फ शो नहीं, नेशनल इमोशन है। श्रीकांत तिवारी हम फिर से तैयार हैं! वहीं दूसरे ने कहा, इस बार इमोशन, एक्शन और सस्पेंस तीनों ओवरडोज़ में हैं!

फिलहाल, ट्रेलर ने ये साफ कर दिया है कि ‘द फैमिली मैन 3’ सिर्फ सीरीज़ नहीं, बल्कि सीक्रेट सर्विस और फैमिली ड्रामा का ऐसा ब्लेंड है, जो इस साल OTT पर बड़ा धमाका करने वाला है। श्रीकांत तिवारी वापसी कर चुके हैं—और इस बार खेल और बड़ा, दुश्मन और खतरनाक, और दांव… पूरे देश की सुरक्षा!

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक