द लोकतंत्र: तारक मेहता का उल्टा चश्मा भारतीय टेलीविजन का सबसे लंबे समय तक चलने वाला और बेहद पसंद किया जाने वाला शो है। इस शो ने सालों से हर उम्र के दर्शकों का मनोरंजन किया है। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक चर्चा ने हलचल मचा दी, क्या ‘जेठालाल’ यानी दिलीप जोशी और ‘बबीता जी’ यानी मुनमुन दत्ता शो छोड़ चुके हैं?
इन अफवाहों को हवा तब मिली जब दोनों किरदार कई एपिसोड्स से गायब दिखाई दिए, विशेषकर ‘भूतनी’ वाले सीक्वेंस में, जहां गोकुलधाम सोसाइटी के बाकी सदस्य एक भूतिया बंगले में छुट्टियां मनाते दिखे।
इस पूरे मामले पर अब शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, “दिलीप जोशी निजी व्यस्तताओं की वजह से कुछ समय के लिए शो में नहीं दिखे। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि उन्होंने शो छोड़ दिया है।” उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर हर चीज़ को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है और वे ऐसी अफवाहों की परवाह नहीं करते।
असित मोदी ने स्पष्ट किया कि शो की कहानी हर समय एक ही किरदार पर केंद्रित नहीं रह सकती। ऐसे में कभी-कभी कुछ कैरेक्टर्स का स्क्रीन टाइम कम हो जाता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता दोनों ही शो का अहम हिस्सा हैं और जब भी स्क्रिप्ट की जरूरत होगी, वे शो में नजर आएंगे।
उन्होंने कहा, “तारक मेहता एक पारिवारिक शो है, जिसका उद्देश्य सकारात्मकता और हंसी फैलाना है। छोटी-छोटी बातों पर अफवाहें फैलाना शो के मकसद के खिलाफ है।”
दर्शकों को बता दें कि TMKOC के आने वाले एपिसोड्स में एक नया ट्रैक देखने को मिलेगा, जिसमें ‘जेठालाल’ और ‘बबीता’ की वापसी हो सकती है।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से ‘जेठालाल’ और ‘बबीता’ के बाहर होने की खबरें निराधार हैं। निर्माता की ओर से साफ किया गया है कि दोनों कलाकार शो का हिस्सा बने हुए हैं और स्क्रिप्ट के अनुसार वापसी करेंगे।