द लोकतंत्र: 32वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट (TRP Report Week 32) सामने आ चुकी है। टीवी दर्शकों के लिए यह रिपोर्ट हमेशा खास रहती है क्योंकि इससे पता चलता है कि उनका पसंदीदा शो किस पायदान पर पहुंचा। इस बार की टीआरपी लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
जहां अनुपमा (Anupama) ने एक बार फिर नंबर 1 की पोजीशन पर कब्जा जमाया, वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने तीसरे से छलांग लगाकर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। वहीं, लंबे समय से दर्शकों का फेवरेट बना शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) नीचे खिसक गया है।
नंबर 1 पर कायम है ‘अनुपमा’
रुपाली गांगुली स्टारर अनुपमा शो लगातार दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। इसके तगड़े ट्विस्ट और इमोशनल ड्रामे की वजह से इसे 2.2 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं। यही वजह है कि शो ने इस हफ्ते भी नंबर 1 की कुर्सी अपने पास रखी है।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने मारी छलांग
पिछले हफ्ते तीसरे नंबर पर रहा तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस बार दर्शकों को हंसी और मस्ती के साथ खूब एंटरटेन करने में कामयाब रहा। इस शो ने 2.0 मिलियन इंप्रेशन हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है।
नीचे गया ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’
लंबे समय से दर्शकों की पसंद बना हुआ ये रिश्ता क्या कहलाता है इस बार तीसरे स्थान पर खिसक गया है। शो को 1.9 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं। बीते हफ्ते यह शो दूसरे नंबर पर था लेकिन इस बार की रेटिंग्स में इसे नुकसान हुआ है।
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की गिरती रैंकिंग
स्मृति ईरानी का आइकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने जब वापसी की थी तब इसे पहले हफ्ते ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह सीधे नंबर 1 पर पहुंच गया था। हालांकि धीरे-धीरे इसकी टीआरपी कम होती जा रही है। इस हफ्ते शो 1.8 मिलियन इंप्रेशन के साथ चौथे स्थान पर है।
बाकी शोज का हाल
बाकी शोज की स्थिति इस प्रकार रही:
उड़ने की आशा – पांचवें नंबर पर
तुम से तुम तक – छठे नंबर पर
मंगल लक्ष्मी – लक्ष्मी का सफर – सातवें नंबर पर
मंगल लक्ष्मी – आठवें नंबर पर
आरती अंजलि अवस्थी – नौवें नंबर पर
शिवशक्ति तप त्याग और तांडव – दसवें नंबर पर
कुल मिलाकर
32वें हफ्ते की इस टीआरपी रिपोर्ट से साफ है कि दर्शक अब भी पारिवारिक ड्रामे और हल्की-फुल्की कॉमेडी को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। अनुपमा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह टीवी की क्वीन है, वहीं तारक मेहता की वापसी ने दर्शकों को खुश कर दिया है।