द लोकतंत्र : भारतीय टीवी इंडस्ट्री में कुछ चेहरे ऐसे हैं जिनकी मौजूदगी से ही रियलिटी शोज़ की टीआरपी आसमान छूने लगती है। इन शोज़ का जिक्र होते ही जिन सितारों का नाम सबसे पहले जेहन में आता है, वो हैं अमिताभ बच्चन, सलमान खान और कपिल शर्मा। ये सिर्फ होस्ट नहीं, बल्कि खुद में एक ब्रांड हैं, और इनकी फीस भी उसी दर्जे की होती है।
सलमान खान: ‘बिग बॉस’ के सबसे महंगे होस्ट
सलमान खान रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ को वीकेंड एपिसोड्स में होस्ट करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान ने ‘बिग बॉस 18’ के लिए करीब ₹250 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। यदि इसे एपिसोड के हिसाब से देखें तो यह प्रति एपिसोड लगभग ₹6 से 7 करोड़ रुपये बैठता है। सलमान की मौजूदगी शो की लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह मानी जाती है।
अमिताभ बच्चन: कम एपिसोड रेट, लेकिन ज्यादा कमाई
‘कौन बनेगा करोड़पति’ के साथ अमिताभ बच्चन की पहचान पिछले दो दशकों से जुड़ी हुई है। KBC सीजन 16 के लिए रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बी ने प्रति एपिसोड ₹2.5 करोड़ रुपये चार्ज किए। खास बात यह है कि उन्होंने एक ही दिन में दो एपिसोड शूट किए। पूरे सीजन में अमिताभ ने लगभग 150 एपिसोड शूट किए, जिससे उनकी कुल कमाई सलमान से ज्यादा हो गई।
कपिल शर्मा: कॉमेडी किंग की दमदार वापसी
कपिल शर्मा ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘The Great Indian Kapil Show’ से वापसी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल ने इस शो के प्रति एपिसोड ₹5 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। हालांकि, पूरे सीजन में वह केवल 25 एपिसोड शूट करते हैं, जिस वजह से उनकी कुल कमाई बाकी दोनों सितारों से कम रहती है।
कौन करता है सबसे ज्यादा कमाई?
प्रति एपिसोड के हिसाब से सबसे महंगे होस्ट सलमान खान हैं। कुल कमाई में बाज़ी मारते हैं अमिताभ बच्चन, क्योंकि वह सबसे ज्यादा एपिसोड शूट करते हैं। कपिल शर्मा की फीस भी हाई है, लेकिन एपिसोड कम होने से उनकी कुल आमदनी तुलनात्मक रूप से कम है।
अमिताभ बच्चन, सलमान खान और कपिल शर्मा आज सिर्फ कलाकार नहीं, बल्कि दर्शकों की विश्वसनीयता और एंटरटेनमेंट का भरोसा बन चुके हैं। इनकी मौजूदगी ही किसी भी शो को हिट बना देती है, और इसी की ये कीमत वसूलते हैं।