Advertisement Carousel
Page 3

TVF: भारत का सबसे बड़ा लॉन्चिंग पैड; जीतू भैया से लेकर आदर्श गौरव तक, इन 11 सितारों को बनाया सुपरस्टार

The loktnatra

द लोकतंत्र : आज के डिजिटल दौर में अगर किसी एक नाम ने भारतीय युवाओं की नब्ज पकड़ी है, तो वह है ‘द वायरल फीवर’ (TVF)। टीवीएफ ने न केवल मनोरंजन का तरीका बदला, बल्कि देश को ऐसे कलाकार भी दिए जो आज बड़े पर्दे और ओटीटी पर राज कर रहे हैं।

TVF भारत का सबसे बड़ा ‘लॉन्चिंग पैड’ बन चुका है। आइए नजर डालते हैं उन 11 टैलेंट्स पर, जिन्हें TVF ने पिछले 10 वर्षों में चमकता हुआ सितारा बना दिया:

1. जितेंद्र कुमार (जीतू भैया/सचिव जी)

TVF पिचर्स से शुरुआत करने वाले जितेंद्र कुमार आज हर घर में ‘जीतू भैया’ और ‘पंचायत’ के ‘सचिव जी’ के नाम से मशहूर हैं। उन्होंने ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ जैसी फिल्मों के जरिए बड़े पर्दे पर भी अपनी धाक जमाई है।

2. सुमीत व्यास

‘परमानेंट रूममेट्स’ के मिकेश और ‘ट्रिपलिंग’ के चंदन के रूप में सुमीत व्यास ने वेब सीरीज की परिभाषा ही बदल दी। आज वे ‘वीरे दी वेडिंग’ जैसी बड़ी फिल्मों का अहम हिस्सा हैं।

3. आदर्श गौरव

‘होस्टल डेज़’ में अपनी चमक बिखेरने वाले आदर्श गौरव ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तब धमाका किया जब उन्हें फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ के लिए प्रतिष्ठित BAFTA अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला।

4. नवीन कस्तूरिया

‘पिचर्स’ से लेकर ‘एस्पिरेंट्स’ के नवीन राज तक, नवीन कस्तूरिया ने दिखाया है कि सादगी भरे अभिनय में कितनी ताकत होती है। आज वे इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुके हैं।

5. अमोल पराशर

‘ट्रिपलिंग’ में चितवन शर्मा के कूल किरदार से मशहूर हुए अमोल ने फिल्म ‘सरदार उधम’ में भगत सिंह की भूमिका निभाकर अपनी जबरदस्त रेंज साबित की।

6. गजराज राव

सालों से इंडस्ट्री में सक्रिय रहने के बावजूद गजराज राव को असली पहचान TVF के कंटेंट से मिली। इसके बाद ‘बधाई हो’ जैसी फिल्मों ने उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी दिलाया।

7. रंजन राज (मीना)

‘कोटा फैक्ट्री’ के प्यारे ‘मीना’ यानी रंजन राज ने अपनी सादगी से सबका दिल जीता। इसके बाद उन्होंने ‘छिछोरे’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ जैसी फिल्मों में अपनी कला का प्रदर्शन किया।

8. परमवीर चीमा

TVF की ‘सपने Vs एवरीवन’ से सुर्खियों में आए परमवीर चीमा आज ‘बॉर्डर 2’ जैसे बड़े और प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट्स के साथ अपनी सफलता का आनंद ले रहे हैं।

9. चंदन रॉय (विकास)

‘पंचायत’ के सहायक विकास का किरदार निभाकर चंदन रॉय ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई। आज वे ‘गुलमोहर’ और ‘चूना’ जैसी कई वेब सीरीज में अपनी छाप छोड़ रहे हैं।

10. अभिषेक बनर्जी

आज ‘पाताल लोक’ और ‘स्त्री’ जैसी फिल्मों के बड़े स्टार अभिषेक बनर्जी ने भी TVF के कई शुरुआती शोज में काम किया है। उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर कास्टिंग डायरेक्टर से सुपरस्टार तक का सफर तय किया।

11. निधि बिष्ट

TVF की फाउंडिंग टीम का हिस्सा रहीं निधि बिष्ट ने न केवल बेहतरीन राइटिंग की, बल्कि ‘परमानेंट रूममेट्स’ और ‘पिचर्स’ में अपने शानदार अभिनय से भी दर्शकों को काफी प्रभावित किया।

TVF ने साबित कर दिया है कि स्टारडम के लिए सिर्फ फिल्मी बैकग्राउंड जरूरी नहीं है। अगर कहानी सच्ची हो और कलाकार में दम हो, तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक