द लोकतंत्र: बॉलीवुड और हॉलीवुड में हर साल कई एक्शन फिल्में बनती हैं, जहां बड़े सितारे स्क्रीन पर दमदार एक्शन करते दिखते हैं। मगर इन एक्शन्स के पीछे असल में स्टंटमैन होते हैं। बहुत कम ऐसे एक्टर्स हैं जो अपने स्टंट खुद करते हैं। टॉम क्रूज, अक्षय कुमार, जैकी चैन, विद्युत जामवाल और टाइगर श्रॉफ जैसे नाम ऐसे कलाकारों में गिने जाते हैं।
अब इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया है – विकास मानकतला। ‘स्पेशल ऑप्स 2’ में एजेंट अभय का किरदार निभाने वाले विकास ने न सिर्फ एक्शन दृश्यों को खुद अंजाम दिया, बल्कि अपनी स्क्रीन प्रेजेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सीमित स्क्रीन टाइम, दमदार परफॉर्मेंस
हालांकि विकास का रोल लंबा नहीं था, लेकिन उन्होंने अपने हिस्से में मिले हर सीन को बखूबी निभाया। उनकी एंट्री से ही फैंस को एक नया एक्शन हीरो मिल गया है। नेटिज़न्स उन्हें ‘देसी जैक रीचर’ कहकर पुकार रहे हैं।
विद्युत और जैकी चैन से तुलना पर क्या बोले विकास?
ABP न्यूज से बातचीत में विकास ने कहा, “लोग मुझे देसी जैक रीचर कह रहे हैं, यह सुनकर अच्छा लगता है। लेकिन इसका श्रेय नीरज पांडे और उनकी टीम को जाता है, जिन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया। मेरी कोशिश रहेगी कि आगे और बेहतर करूं।”
केके मेनन और नीरज पांडे को लेकर क्या कहा?
विकास ने केके मेनन को बेहतरीन इंसान और अभिनेता बताया। वहीं, नीरज पांडे के बारे में उन्होंने कहा कि “मैं उनकी फिल्म ‘अ वेडनेसडे’ से बहुत प्रभावित रहा हूं। उनका स्टोरीटेलिंग का तरीका बहुत सादा लेकिन असरदार होता है। अब उनके साथ काम करने का मौका मिला, ये मेरे लिए सौभाग्य है।”
टीवी से लेकर एक्शन हीरो तक का सफर
विकास मानकतला इससे पहले कई टीवी शोज़ जैसे ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’, ‘ये है आशिकी’ और ‘नम:’ में काम कर चुके हैं। उनके पास पहले से फैन फॉलोइंग थी, लेकिन ‘स्पेशल ऑप्स 2’ ने उन्हें एक नए एक्शन अवतार में पेश किया। उन्होंने बताया कि यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है और उनकी कोशिश रहेगी कि फैंस को आगे और बेहतर काम देखने को मिले।
स्पेशल ऑप्स 2: थ्रिल और एक्शन का मेल
‘स्पेशल ऑप्स 2’ में केके मेनन मुख्य भूमिका में हैं और इसे नीरज पांडे ने निर्देशित किया है। पहले सीजन के 5 साल बाद आया यह सीजन एक बार फिर देशभक्ति, एक्शन और इंटेलिजेंस मिशन का संगम है। भले ही विकास का रोल छोटा था, लेकिन उनकी छाप गहरी छोड़ गया।