द लोकतंत्र: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ (War 2) गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसे इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म कहा जा रहा था। हालांकि फिल्म की ओपनिंग मजबूत रही, लेकिन वीकेंड कलेक्शन का ट्रेंड फिल्म के लिए अच्छा संकेत नहीं दे रहा है।
पहले दिन अच्छी ओपनिंग, फिर शुरू हुआ गिरावट का सिलसिला
फिल्म ने स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का फायदा उठाते हुए पहले दिन 52 करोड़ रुपये की जोरदार ओपनिंग की। दूसरे दिन (शुक्रवार) कलेक्शन बढ़कर 57.35 करोड़ तक पहुंच गया। मगर तीसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म की कमाई अचानक गिरकर सिर्फ 33 करोड़ रुपये रह गई। चौथे दिन (रविवार) भी ट्रेंड नीचे ही गया और फिल्म ने केवल 31.3 करोड़ का बिजनेस किया।
चार दिनों में ‘वॉर 2’ ने लगभग 174 करोड़ रुपये नेट इंडिया कलेक्शन कर लिया है। आंकड़े भले मजबूत दिखें, लेकिन गिरावट की रफ्तार यह साफ कर रही है कि आने वाले दिनों में फिल्म के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
हिंदी मार्केट में पिछड़ी ‘वॉर 2’
2019 में रिलीज हुई ऋतिक-टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘वॉर’ ने पहले 5 दिनों में लगभग 166 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। खास बात यह रही कि उसमें हिंदी वर्जन से ही 159 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हुई थी। इसके मुकाबले, ‘वॉर 2’ का हिंदी वर्जन अभी तक केवल 125 करोड़ ही कमा पाया है।
यहां तक कि ‘वॉर’ की ओपनिंग (53.35 करोड़) में सिर्फ हिंदी से 51.60 करोड़ आए थे। जबकि ‘वॉर 2’ की ओपनिंग में बड़ा हिस्सा (22.75 करोड़) तेलुगू वर्जन से आया। यह जूनियर एनटीआर की स्टार पावर का असर था। हालांकि, तेलुगू वर्जन की कमाई भी तेजी से गिरती दिखी।
फ्लॉप होने का खतरा क्यों मंडरा रहा है?
फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। जिस रफ्तार से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन गिर रहा है, उससे लगता है कि फिल्म थिएट्रिकल बिजनेस से अपना खर्च निकाल पाना मुश्किल साबित हो सकता है।
‘वॉर 2’ को मिल रहे रिव्यू और जनता का रिस्पॉन्स भी बहुत पॉजिटिव नहीं है। ऐसे में सोमवार से फिल्म की कमाई में और गिरावट तय मानी जा रही है। अगर यह ट्रेंड जारी रहा, तो 300 करोड़ क्लब तक पहुंचना लगभग नामुमकिन होगा।
हालांकि, मेकर्स ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स से अच्छी रिकवरी कर चुके हैं। इसलिए घाटे का सौदा तो नहीं होगा, लेकिन साल की सबसे बड़ी फिल्म का थिएट्रिकल बिजनेस कमजोर रहना बॉक्स ऑफिस के लिए निराशाजनक संकेत है।