द लोकतंत्र: बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन और साउथ के मेगा स्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। 14 अगस्त 2025 को रिलीज़ हुई यह एक्शन-थ्रिलर अपनी शानदार कास्ट और हाई-ऑक्टेन स्टंट्स के लिए चर्चा में तो रही, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका सफर उतना आसान नहीं रहा। फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला और साथ ही रजनीकांत की ‘कुली’ जैसी बिग फिल्म से क्लैश ने भी इसके बिजनेस पर असर डाला।
पहले हफ्ते का दमदार प्रदर्शन
रिलीज़ के शुरुआती हफ्ते में ‘वॉर 2’ ने 204.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सभी को चौंका दिया था। लगभग 400 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनी इस फिल्म ने पहले 7 दिनों में ही अपने खर्च का आधा हिस्सा निकाल लिया।
दूसरे हफ्ते में आई गिरावट
दूसरे हफ्ते आते-आते फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘वॉर 2’ ने 9वें दिन 4 करोड़, 10वें दिन 6.85 करोड़ और 11वें दिन 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके बाद 12वें दिन 2.15 करोड़ और 13वें दिन 2.75 करोड़ रुपये ही जुटा पाई।
14वें दिन का कलेक्शन और बड़ा रिकॉर्ड
14वें दिन यानी रिलीज़ के दो हफ़्ते पूरे होने तक ‘वॉर 2’ ने तकरीबन 1.09 करोड़ रुपये कमा लिए थे। इसी के साथ फिल्म की भारत में कुल कमाई 228.34 करोड़ रुपये हो गई। यह आंकड़ा खास इसलिए है क्योंकि ऋतिक और जूनियर एनटीआर की इस फिल्म ने शाहरुख खान की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।
शाहरुख की ब्लॉकबस्टर को पछाड़ा
2013 में रिलीज़ हुई शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 227.13 करोड़ रुपये कमाए थे। लंबे समय तक यह फिल्म बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर लिस्ट में टॉप पर रही। अब ‘वॉर 2’ ने इसे पछाड़कर नया रिकॉर्ड बना दिया है।
दर्शकों का रिस्पॉन्स
फिल्म की दिशा अयान मुखर्जी ने संभाली है और उम्मीद थी कि ये फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी हिट साबित होगी। हालांकि, दर्शकों का रिस्पॉन्स मिला-जुला रहा। जहां एक तरफ एक्शन और विजुअल्स को सराहा गया, वहीं कहानी और क्लैश की वजह से फिल्म को उतना बड़ा फायदा नहीं मिल पाया जितनी उम्मीद थी।
भले ही ‘वॉर 2’ ने अपनी शुरुआती रफ्तार खो दी हो, लेकिन रिकॉर्ड्स की बात करें तो इसने शाहरुख खान की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ को पीछे करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह फिल्म 250 करोड़ क्लब में एंट्री करती है या नहीं।