द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस की 13वीं लिस्ट आ गई। इस लिस्ट में तीन उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। कांग्रेस ने गुजरात की तीन और सीटों पर अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। जिसमें सुरेंद्रनगर सीट से ऋत्विक भाई मकवाना, जूनागढ़ से हीराभाई जोतवा और वडोदरा सीट से जशपालसिंह पढियार को टिकट दिया गया है। बता दें कि गुजरात की सभी 26 सीटों पर 7 मई को वोटिंग होगी और नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : न घर के न घाट के रहे पप्पू यादव, पूर्णिया से निर्दलीय भरा पर्चा, कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला
सुरेंद्रनगर सीट पर बीजेपी के चंदूभाई सीहोरा प्रत्याशी हैं जिससे ऋत्विक भाई मकवाना का मुकाबला होगा। वहीं, जूनागढ़ सीट पर हीराभाई जोतवा का मुकाबला बीजेपी के सीटिंग सांसद राजेश चूड़ासामा से होगा। वहीं वडोदरा सीट पर जशपालसिंह पढियार बीजेपी के हेमांग जोशी से टक्कर लेंगे।
वहीं, बीजेपी राज्य की सभी 26 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है। गुजरात को बीजेपी का गढ़ माना जाता है। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं दूसरी ओर, गठबंधन के अन्तर्गत कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को दो सीटें दी हैं। भरूच और भावनगर सीट पर AAP अपने उम्मीदवार का ऐलान कर चुकी है।