Advertisement Carousel
Politics

AAP MLA Resigns: अनमोल गगन मान का इस्तीफा और राजनीति से संन्यास, पंजाब की सियासत में हलचल

AAP MLA Resigns

द लोकतंत्र: पंजाब की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर सामने आया है, जब आम आदमी पार्टी (AAP) की लोकप्रिय नेता और खरड़ से विधायक अनमोल गगन मान ने राजनीति से संन्यास की घोषणा करते हुए विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। यह फैसला सिर्फ पार्टी के लिए ही नहीं, बल्कि पंजाब की राजनीतिक फिज़ा में भी बड़ा बदलाव माना जा रहा है।

अनमोल गगन मान ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अपने इस्तीफे की जानकारी देते हुए लिखा, “भारी मन से मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला किया है। मैंने स्पीकर साहब को अपना इस्तीफा भेज दिया है। कृपया इसे स्वीकार करें। मेरी शुभकामनाएं पार्टी और सरकार के साथ हैं। मुझे विश्वास है कि पंजाब सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।”

उनका यह फैसला इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि महज चार दिन पहले यानी 15 जुलाई को उन्होंने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी और इसे “महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा” बताया था।

पार्टी के लिए बड़ा झटका
अनमोल गगन मान ने 2022 के विधानसभा चुनावों में AAP के टिकट पर जोरदार जीत दर्ज की थी। वह युवाओं में खासा लोकप्रिय चेहरा मानी जाती थीं और पार्टी की कल्चरल और महिला विंग की सक्रिय सदस्य भी थीं। उनके अचानक इस्तीफे से पार्टी को पंजाब में बड़ा सियासी नुकसान हो सकता है।

सूत्रों के मुताबिक, पार्टी नेतृत्व और आंतरिक असहमति इस इस्तीफे के पीछे की वजह मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि पार्टी में गुटबाज़ी और निर्णय प्रक्रिया से उनका मोहभंग हो गया था।

क्या रंजीत गिल होंगे अगला चेहरा?
इसी बीच यह खबर भी सामने आई है कि खरड़ से ही शिअद (SAD) नेता रंजीत गिल ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब अटकलें तेज़ हो गई हैं कि रंजीत गिल जल्द ही आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं और मान की खाली हुई सीट पर पार्टी की ओर से नया चेहरा बन सकते हैं।

विपक्ष के लिए अवसर
विपक्षी दलों ने इस इस्तीफे को AAP की आंतरिक कमजोरी और नेतृत्व संकट का संकेत बताया है। कांग्रेस और अकाली दल ने इस मौके को भुनाने की तैयारी शुरू कर दी है, वहीं आम आदमी पार्टी के लिए अब यह जरूरी हो गया है कि वो ऐसे नेताओं को सामने लाए जो अनमोल गगन मान की जगह भर सकें।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर

This will close in 0 seconds