Politics

AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सदन में कहा – जेल का बजट तो बढ़ा दीजिए…

AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh said in the House - Please increase the jail budget...

द लोकतंत्र : संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में बजट पर सामान्य चर्चा हो रही है। बजट सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार की जमकर आलोचना की है। संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि बजट में आम लोगों के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा, अब मोदी सरकार में एक ही योजना बाकी है और वो योजना है इस देश के नौजवानों को कटोरा बांटा जाएगा, भीख मांगो योजना। आपने कहा पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था हैं, इसका लाभ किसे मिल रहा है? वो है आपके चंद उद्योगपति। रेहड़ी पटरी वालों के लिए कुछ नहीं है।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने संसद में बजट पर चर्चा के दौरान अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से लेकर डीयू में मनु स्मृति की पढ़ाई तक, सरकार को खूब घेरा। संजय सिंह ने जेल का ज़िक्र करते हुए कहा कि, बजट में जेल को भी कम बजट दिया है। जेल का बजट तो बढ़ा दीजिए। 300 करोड़ रुपये है। आज हमको जेल में भेजा है। कल तुमको जेल जाना है। तुम सबको जेल में आना है। जेल का बजट बढ़ा दो। अगला नंबर तुम्हारा है।

लगवाना ही है नेमप्लेट लगवाइए नीरव मोदी के गले में

कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी सरकार का फ़ैसले का ज़िक्र करते हुए संजय सिंह ने कहा, आपने रेहड़ी पटरी वालों से कहा कि नेम प्लेट लगाओ। बताओ कि हिंदू हो या मुसलमान, दलित हो या पिछड़े, आदिवासी। लगवाना ही है नेमप्लेट लगवाइए नीरव मोदी के गले में। विजय माल्या के गले में। संजय सिंह ने आगे कहा, मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि ये धर्मनिरपेक्ष देश है। यहां इस तरह का काम नहीं होना चाहिए। अभी चुनाव हारे हैं यूपी में। अगर कोई जाटव ढाबा लिखेगा, वाल्मिकी ढाबा लिखेगा तो आपलोग वहां खाने नहीं जाएंगे। मैं जानता हूं आपकी मानसिकता। आपने राम मंदिर के शिलान्यास में रामनाथ कोविंद को नहीं बुलाया। आप दलित, आदिवासी, पिछड़ों से, अल्पसंख्यकों से नफरत करने का काम करते हैं।

जेल का बजट तो बढ़ा दीजिए…

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने बजट की खामियों को गिनाते हुए कहा कि इन लोगों ने तो जेल के बजट में भी कटौती कर दी है। जेल का बजट तो बढ़ा देते। उन्होंने कहा कि अभी हम जेल से आए हैं, कल आपको जेल में जाना है। इस पर चुटकी लेते हुए सभापति धनखड़ ने नेता सदन से संजय सिंह की मांग पर ध्यान देने के लिए कहा।

संजय सिंह ने सरकार पर आरोप लगाया कि आपने दिल्ली के मुख्यमंत्री को, शिक्षा मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री को जेल में रखा है। बंगाल के तीन-तीन मंत्रियों को जेल में रखा है। संजय सिंह के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए जगदीप धनखड़ ने कहा कि ये देश कानून से चलता है। गिरफ्तारी पुलिस करती है और कोर्ट व्यक्ति को जेल भेजती है। इस देश में कोई भी किसी भी पद पर हो, वह जेल में है तो ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की ओर से रिमांड लेटर पर है। माननीय सदस्य का बयान गलत है। उन्होंने संजय सिंह से कहा कि आप तो अनुभवी हैं। आप जब गए जेल तो शुरू में तो एजेंसी का रोल था, लेकिन इसके बाद मजिस्ट्रेट का रोल है।


Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर