द लोकतंत्र : पटना में रविवार (29 दिसंबर) को बीपीएससी अभ्यर्थियों का गांधी मैदान में प्रदर्शन प्रशासन की सख्ती और पुलिस लाठीचार्ज के बाद उग्र हो गया। जिला प्रशासन ने इस प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी, लेकिन इसके बावजूद अभ्यर्थी गांधी मैदान में जुटे। सुबह से ही पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात था। हालाँकि, सुबह शांतिपूर्ण नजर आ रहा प्रदर्शन दोपहर के बाद तब उग्र हो गया, जब अभ्यर्थियों ने प्रशांत किशोर की अगुवाई में मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करना शुरू कर दिया। जेपी गोलंबर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोकने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी। इसके बाद सड़क जाम कर दिया और आम गाड़ियों को रोकने लगे।
लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल
स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने पहले प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। जब प्रदर्शनकारी फिर भी नहीं माने, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। इसके बाद कई अभ्यर्थियों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प भी हुई। वहीं, प्रदर्शन के दौरान कई अभ्यर्थियों ने प्रशांत किशोर पर आंदोलन को हाईजैक करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि यह आंदोलन छात्रों का था, लेकिन प्रशांत किशोर ने इसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया।
दूसरी ओर, स्थिति तनावपूर्ण होते ही प्रशांत किशोर निकल गये। दरअसल, बीपीएससी छात्रों की मांग के समर्थन में आंदोलन स्थल पर पहुंचे प्रशांत किशोर पर सुबह में प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि यदि लाठीचार्ज का प्रयोग होगा, तो उन पर पहली लाठी चलेगी। लेकिन वाटर कैनन और लाठीचार्ज के पहले आक्रोश मार्च की अगुवाई कर रहे प्रशांत कुमार वहां से चलते बने। इससे पहले प्रशांत किशोर की अभ्यर्थियों से जमकर बहस भी हुई।
यह भी पढ़ें : सीएम योगी के मंत्री असीम अरुण की पोस्ट वायरल, मनमोहन सिंह की सादगी का किस्सा किया साझा
पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस ने प्रशांत किशोर समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ निषेधाज्ञा उल्लंघन और सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने का मामला दर्ज किया है। प्रशासन का कहना है कि प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने शनिवार को जिला प्रशासन से प्रदर्शन के लिए अनुमति मांगी थी, लेकिन इसे खारिज कर दिया गया था। इसके बावजूद, अभ्यर्थी गांधी मैदान में जुटे और विरोध प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन ने पटना की सड़कों पर अफरा-तफरी मचा दी। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प ने शहर के ट्रैफिक को भी प्रभावित किया। फिलहाल स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है।