Politics

पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर टूटा प्रशासन का क़हर, प्रशांत किशोर लाठीचार्ज से पहले चलते बने

Administration's wrath unleashed on BPSC candidates in Patna, Prashant Kishore left before lathicharge

द लोकतंत्र : पटना में रविवार (29 दिसंबर) को बीपीएससी अभ्यर्थियों का गांधी मैदान में प्रदर्शन प्रशासन की सख्ती और पुलिस लाठीचार्ज के बाद उग्र हो गया। जिला प्रशासन ने इस प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी, लेकिन इसके बावजूद अभ्यर्थी गांधी मैदान में जुटे। सुबह से ही पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात था। हालाँकि, सुबह शांतिपूर्ण नजर आ रहा प्रदर्शन दोपहर के बाद तब उग्र हो गया, जब अभ्यर्थियों ने प्रशांत किशोर की अगुवाई में मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करना शुरू कर दिया। जेपी गोलंबर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोकने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी। इसके बाद सड़क जाम कर दिया और आम गाड़ियों को रोकने लगे।

लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल

स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने पहले प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। जब प्रदर्शनकारी फिर भी नहीं माने, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। इसके बाद कई अभ्यर्थियों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प भी हुई। वहीं, प्रदर्शन के दौरान कई अभ्यर्थियों ने प्रशांत किशोर पर आंदोलन को हाईजैक करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि यह आंदोलन छात्रों का था, लेकिन प्रशांत किशोर ने इसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया।

दूसरी ओर, स्थिति तनावपूर्ण होते ही प्रशांत किशोर निकल गये। दरअसल, बीपीएससी छात्रों की मांग के समर्थन में आंदोलन स्थल पर पहुंचे प्रशांत किशोर पर सुबह में प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि यदि लाठीचार्ज का प्रयोग होगा, तो उन पर पहली लाठी चलेगी। लेकिन वाटर कैनन और लाठीचार्ज के पहले आक्रोश मार्च की अगुवाई कर रहे प्रशांत कुमार वहां से चलते बने। इससे पहले प्रशांत किशोर की अभ्यर्थियों से जमकर बहस भी हुई।

पुलिस ने दर्ज किया केस

पुलिस ने प्रशांत किशोर समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ निषेधाज्ञा उल्लंघन और सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने का मामला दर्ज किया है। प्रशासन का कहना है कि प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने शनिवार को जिला प्रशासन से प्रदर्शन के लिए अनुमति मांगी थी, लेकिन इसे खारिज कर दिया गया था। इसके बावजूद, अभ्यर्थी गांधी मैदान में जुटे और विरोध प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शन ने पटना की सड़कों पर अफरा-तफरी मचा दी। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प ने शहर के ट्रैफिक को भी प्रभावित किया। फिलहाल स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर