द लोकतंत्र/ पटना : बिहार की राजनीति में एक बार फिर तेज प्रताप यादव सुर्खियों में हैं। जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को महुआ विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके साथ उनके माता-पिता और दादी का आशीर्वाद है, इसलिए उन्हें किसी विपक्षी उम्मीदवार या चुनौती की चिंता नहीं है।
तेज प्रताप यादव के हाथों में उनकी दादी की तस्वीर थी। उन्होंने कहा, मेरी दादी मुझे सबसे प्यारी हैं। उनके आशीर्वाद और माता-पिता के स्नेह से मैं महुआ की जनता के लिए चुनावी मैदान में उतरा हूं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके गुरु वृंदावन से भी उनका साथ दे रहे हैं और महुआ की जनता उन्हें बुला रही है, इसलिए वह उनके लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे।
तुम्हें दुनिया की सारी सफलता और खुशियाँ मिलें – रोहिणी आचार्य
नामांकन के बाद तेज प्रताप यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने भी सोशल मीडिया साइट ‘X’ (ट्विटर) पर भावनात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने भाई की फोटो साझा करते हुए लिखा- तुम्हें दुनिया की सारी सफलता और खुशियाँ मिलें और तुम हमेशा उजाले की तरह आगे बढ़ते रहो। ढेरों शुभकामनाएं, स्नेह व आशीर्वाद।
बुधवार को ही तेज प्रताप के छोटे भाई और राजद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया था। उस समय राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती मौजूद थीं।
मेरे माता-पिता मेरे साथ हैं, उनकी दुआएं मेरे सिर पर हैं
जब तेज प्रताप से यह सवाल पूछा गया कि क्या वे अपने माता-पिता की अनुपस्थिति को मिस कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, मेरे माता-पिता मेरे साथ हैं, उनकी दुआएं मेरे सिर पर हैं। मैं दादी की तस्वीर अपने साथ लेकर आया हूं। यही मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि जब माता-पिता, दादी और गुरु का आशीर्वाद साथ हो, तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती। उन्होंने दावा किया कि महुआ की जनता का प्यार और समर्थन उनके साथ है और वह उनके लिए पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे।
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था। इसके बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी जन शक्ति जनता दल का गठन किया था और अब उसी के बैनर तले चुनावी मैदान में उतरे हैं।

