Politics

तेजप्रताप की वायरल तस्वीर के बाद पत्नी ऐश्वर्या राय का फूटा दर्द, पूछा- सब जानते थे फिर मेरी ज़िंदगी क्यों बर्बाद की?

After Tej Pratap's viral photo, his wife Aishwarya Rai expressed her pain and asked- you knew everything, then why did you ruin my life?

द लोकतंत्र/ पटना डेस्क : बिहार की सियासत में एक बार फिर लालू परिवार की निजी जिंदगी चर्चा में है। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की कथित गर्लफ्रेंड के साथ वायरल हुई एक तस्वीर ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। इस विवाद के बीच तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय सामने आई हैं और उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए तेजप्रताप और पूरे लालू परिवार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

ऐश्वर्या राय ने मीडिया से बात करते हुए साफ शब्दों में कहा, जब सबको तेजप्रताप यादव के बारे में सब कुछ पता था, तो मेरी शादी क्यों करवाई गई? मेरी ज़िंदगी क्यों बर्बाद की गई?

चुनावी ड्रामा या पारिवारिक पर्दा?

ऐश्वर्या ने तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से ‘निकाले जाने’ की खबर को चुनावी नाटक करार दिया। उन्होंने कहा कि, हमें सब मीडिया से ही पता चला। ये सब आपस में मिले हुए हैं। राबड़ी देवी भी कल उनसे मिली होंगी और कहा होगा कि परेशान मत हो, चुनाव हो जाए तो सब ठीक कर देंगे।

यह बयान उन अटकलों को बल देता है कि लालू परिवार के भीतर जो भी टकराव दिखता है, वह महज़ जनता की नजरों में एक पर्दा है — जिससे सहानुभूति और वोट दोनों बटोरे जा सकें।

न्याय कहां गया?

तेजप्रताप यादव के खिलाफ घरेलू हिंसा के आरोप भी ऐश्वर्या राय पहले लगा चुकी हैं। इस बार प्रेस से बात करते हुए उन्होंने सवाल उठाया, जब मुझे मारा गया था तो न्याय कहां गया? उन्होंने यह भी कहा कि, अब हमें नहीं, उन्हें जवाब देना होगा। हम तो लड़ ही रहे हैं। उनके सवाल सीधे तौर पर लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की ओर थे। उन्होंने कहा कि, 12 साल से सब कुछ चल रहा था, लालू जी और राबड़ी जी को सब पता था। फिर भी मेरी शादी करवाई गई।

वायरल तस्वीर और सियासी असर

दरअसल, तेजप्रताप यादव की एक युवती के साथ तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। हालाँकि तस्वीर को लेकर तेज प्रताप यादव साफ़ कर चुके हैं कि उनकी आईडी हैक की गई और तस्वीरें एआई जेनरेटेड है। लेकिन, तस्वीरों के वायरल होने के बाद लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दूसरी ओर कल, लालू प्रसाद यादव ने एक्स पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी कि तेज प्रताप यादव को परिवार और पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

वहीं, सोशल मीडिया पर भी तेज प्रताप अब खामोश नजर आ रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार 24 मई को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर लिया गया है और उनके फोटो व बयान गलत तरीके से एडिट कर वायरल किए जा रहे हैं। उन्होंने अपने समर्थकों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की थी।

बता दें, तेज प्रताप की निजी जिंदगी पहले भी विवादों में रही है। वर्ष 2018 में उनकी शादी दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से हुई थी, लेकिन कुछ महीनों में ही रिश्ते में दरार आ गई। ऐश्वर्या ने घरेलू उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए और ससुराल छोड़ दी। मामला अब भी कोर्ट में लंबित है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर

This will close in 0 seconds