Politics

AIIMS : कांग्रेस के ‘शाही परिवार’ ने रायबरेली में सिर्फ राजनीति की, काम मोदी ने किया

AIIMS: Congress's 'royal family' only did politics in Rae Bareli, Modi did the work

द लोकतंत्र : AIIMS प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर मंच से कांग्रेस को निशाना बनाये बिना नहीं छोड़ते। लोकसभा चुनाव को देखते हुए उनके हमले गांधी परिवार पर और भी तीखे होते जा रहे हैं। पीएम मोदी ने रविवार (25 फरवरी) को गुजरात के राजकोट से पांच शहरों के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का लोकार्पण करने के बाद कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बने एम्स को राष्ट्र को समर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शाही परिवार ने रायबरेली में सिर्फ़ राजनीति की लेकिन काम मोदी ने किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के राजकोट में AIIMS देने के साथ साथ वर्चुअल माध्यम से पंजाब के बठिंडा, उत्तर प्रदेश के रायबरेली, पश्चिम बंगाल के कल्याणी और आंध्र प्रदेश के मंगलागिरी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का उद्घाटन किया। उन्होंने राजकोट में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपके सेवक ने जो गारंटी दी थीं, उन्हें पूरा किया।

गुजरात से साधी यूपी की सियासत

AIIMS के लोकार्पण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी के रायबरेली को एम्स की गारंटी दी थी। पांच साल पहले एम्स का शिलान्यास किया था और आज लोकार्पण कर वह गारंटी पूरी की। गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि शाही परिवार ने रायबरेली में सिर्फ राजनीति की, काम मोदी ने किया।

समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि जहां दूसरों की उम्मीद खत्म होती है वहीं से मोदी की गारंटी शुरू होती है। पीएम ने आगे कहा कि उनकी सरकार में पिछले 6 से 7 दशकों की तुलना में कई गुना तेज गति से विकास हो रहा है। पीएम मोदी ने 48,000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को भी राष्ट्र को समर्पित किया, जिसमें 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 11,500 करोड़ रुपये की लागत वाली 200 से ज्यादा हेल्थ केयर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि आज राजकोट में हमें इस बात की झलक मिली कि दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का स्वास्थ्य क्षेत्र कैसा होना चाहिए और विकसित भारत में स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर क्या होगा। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने गांवों में एक लाख से अधिक ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ खोलकर एम्स और मेडिकल कॉलेजों के साथ-साथ महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के नेटवर्क में अभूतपूर्व विस्तार किया है और एक दशक में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 308-309 से बढ़कर 706 हो गई है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर