Politics

सदन में अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव ने केंद्र सरकार को धो दिया, कहा – मालूम है कितने बड़े तीरंदाज हो

Akhilesh Yadav's brother Dharmendra Yadav thrashed the central government in the House, said - do you know how great an archer you are

द लोकतंत्र : आजमगढ़ से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने आज सदन में बीजेपी को जमकर घेरा। सदन में केंद्रीय बजट पर सामान्य चर्चा में भाग लेते हुए धर्मेंद्र यादव ने आँकड़ो में बताया कि 2013 के सापेक्ष 2024 में शिक्षा और कृषि बजट में भारी कटौती हुई है। उन्होंने ये दावा भी किया कि केंद्र सरकार शिक्षा क्षेत्र का निजीकरण करना चाहती है। बजट को लेकर सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आज देश में 140 करोड़ लोगों में करीब 95 फीसदी जनता पूरी तरह से बर्बाद है। समाज में गरीबों के लिए स्वास्थ्य सबसे जरूरी है, लेकिन सरकार ने उसको घटा दिया।

आज़मगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव ने क्या कहा

बजट के विषय में बोलने से पहले सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा कि उन्होंने पूरा जीवन देश-प्रदेश के विकास के लिए पूरा जीवन समर्पित किया। उन्होंने ही समाजवादी विरासत में न्याय और हक की लड़ाई सिखाया, जिसे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मार्गदर्शन में लड़ा जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक मुलायम सिंह का सपना पूरा नहीं होता चुपचाप नहीं बैठेंगे।

वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद धर्मेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार नौजवानों, किसानों, दलितों और पिछड़े वर्गों के खिलाफ है। उन्होंने केंद्रीय बजट पर सामान्य चर्चा में भाग लेते हुए यह दावा भी किया कि सरकार शिक्षा क्षेत्र का निजीकरण करना चाहती है। सदन में किसी के टोकने पर सपा सांसद ने इतना तक कह दिया कि अरे यार बेईमानी से जीते हो, मालूम है कितने बड़े तीरंदाज हो।

बीजेपी ने चुनावी वादों को पूरा न करके भ्रष्टाचार में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया

बजट को लेकर सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आज देश में 140 करोड़ लोगों में करीब 95 फीसदी जनता पूरी तरह से बर्बाद है। समाज में गरीबों के लिए स्वास्थ्य सबसे जरूरी है, लेकिन सरकार ने उसको घटा दिया। साथ ही कहा कि यूपीए की सरकार में किसानों का बजट 5.5 फीसदी था, जिसे 2024 में घटाकर 3.15 फीसदी कर दिया गया है। इसके अलावा शिक्षा का बजट 2013 में 4.77 फीसदी से घटकर 2.5 फीसदी हो गया है। उन्होंने वर्तमान एनडीए की सरकार को गरीब विरोधी, किसान विरोधी, नौजवान विरोधी, दलित विरोधी, पिछड़ा विरोधी और मजदूर विरोधी बताया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने चुनावी वादों को पूरा न करके भ्रष्टाचार में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है।

सांसद धर्मेंद्र यादव ने सरकार द्वारा स्वामीनाथन को दिये गये भारत रत्न सम्मान के लिए धन्यवाद भी दिया लेकिन यह भी कहा कि धन्यवाद तबतक अधूरा है जबतक उनकी सिफारिशों को आज तक लागू नहीं किया जाता। उन्होंने बीजेपी सरकार पर नौजवानों को गुमराह करने का आरोप लगाया। साथ ही सरकार से पूछा कि 2014 में हर साल 2 करोड़ रोजगार का वादा करने वाली सरकार का 10 साल में 20 करोड़ नौजवानों का रोजगार कहाँ है। वहीं, बजट में इंटर्नशिप योजना को लेकर कहा कि नौजवान छोटे से इंटर्नशिफ के शगूफे से नौजवान खुश नहीं होंगे। इसके अलावा शिक्षा को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि शिक्षा को प्राइवेट करके, चुनिंदा उद्योगपतियों के हाथों में देकर शिक्षा को गरीबों से छीनने का षड्यंत्र किया जा रहा है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर