द लोकतंत्र : केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने आने वाले लोकसभा चुनाव की तुलना महाभारत से की है। शाह ने रविवार को कहा कि जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) देश के विकास के लिए काम कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नीत ‘इंडिया’ गठबंधन परिवारवादी पार्टियों और भ्रष्टाचारियों से भरा पड़ा है।
शाह ने कहा कि, मैं आज आप सबके माध्यम से बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि, जैसे महाभारत के युद्ध में दो खेमे थे, कौरव और पांडव थे, वैसे ही चुनाव से पहले अभी दो खेमे हैं। एक तरफ है पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन और दूसरा है कांग्रेस के नेतृत्व में सारी परिवारवादी पार्टियों का घमंडिया गठबंधन। ये गठबंधन भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति का पोषक है। वहीं, एनडीए गठबंधन राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर चलने वाला गठबंधन है।
कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी – अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों की वंशवाद, भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और जाति की राजनीति को समाप्त कर विकास की राजनीति को केंद्र में ला दिया। उन्होंने देश की प्रगति के लिए प्रधानमंत्री मोदी के समर्पण, कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। अमित शाह ने सोनिया गांधी, शरद पवार, लालू प्रसाद और एम.के. स्टालिन एवं अन्य का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गरीबों और देश के विकास के बारे में सोचते हैं जबकि ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता अपनी संतान को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाने के बारे में सोचते हैं। उन्होंने कांग्रेस और उसके सहयोगियों के शासन के दौरान हुए कथित घोटालों का जिक्र करते हुए कहा, कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है।
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले मनोज सोनकर का चंडीगढ़ मेयर पद से इस्तीफा
शाह ने आगे कहा कि, भाजपा सरकार ने उन 60 करोड़ गरीबों के जीवन स्तर को बेहतर करने के लिए काम किया है जो पहले विकास प्रक्रिया से अलग-थलग महसूस करते थे। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल हर चीज का विरोध करते हैं, चाहे वह अनुच्छेद 370 को निरस्त करना हो, तीन तलाक पर प्रतिबंध हो, संशोधित नागरिकता कानून हो या संसद के नए भवन का निर्माण हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तुष्टीकरण की राजनीति के कारण राम मंदिर का निमंत्रण ठुकरा दिया।