Advertisement Carousel
Politics

Bihar Crime News: दुलारचंद यादव हत्याकांड में बाहुबली Anant Singh गिरफ्तार, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा बेऊर जेल

the loktntra

द लोकतंत्र : बिहार की मोकामा विधानसभा सीट, जिसे बाहुबलियों का गढ़ माना जाता है, वहां एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। दुलारचंद यादव हत्याकांड में मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जिसके बाद उन्हें पटना की बेऊर जेल भेज दिया गया है।

अनंत सिंह और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले डीआईयू सेल में मेडिकल जांच हुई, जिसके बाद उन्हें पटना सिविल कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।

अनंत सिंह पर हत्या का आरोप और गिरफ्तारी

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या 30 अक्टूबर को हुई थी। दुलारचंद के परिवार वालों ने उनकी हत्या का सीधा आरोप अनंत सिंह पर लगाया था, जिसके बाद पुलिस पर एक्शन का दबाव बढ़ता जा रहा था।

  • FIR दर्ज: इस हत्याकांड के सिलसिले में घोसवरी थाने में अनंत सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज हुई।
  • गिरफ्तारी की प्रक्रिया: पुलिस मामले में सबूतों की पड़ताल कर रही थी और जांच आगे बढ़ने के साथ 1 नवंबर की रात अनंत सिंह की गिरफ्तारी हुई।
  • SSP की भूमिका: गत रात 11 बजे के करीब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम बाढ़ पहुंची, जहां अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे। एसएसपी शर्मा ने अनंत सिंह से 5 मिनट तक बातचीत की, और फिर रात 11:30 बजे पुलिस ने पूर्व विधायक को कस्टडी में ले लिया। अनंत सिंह को पटना लाए जाने के बाद देर रात 2 बजे प्रशासन ने उनकी गिरफ्तारी का औपचारिक ऐलान किया।

मोकामा हत्याकांड में 4 अधिकारियों पर एक्शन

दुलारचंद यादव की हत्या के बाद, मोकामा विधानसभा क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे। इस घटना के मद्देनजर चुनाव आयोग ने तत्काल प्रभाव से 3 अधिकारियों का तबादला और 1 अधिकारी को निलंबित कर दिया है।

अधिकारी का पद/क्षेत्रअधिकारी का नामएक्शन
एसडीओ (रिटर्निंग ऑफिसर), बाढ़-1 क्षेत्रचंदन कुमारहटाया गया
एसडीपीओ, बाढ़ (सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर)राकेश कुमारहटाया गया
एसडीपीओ, बाढ़-2 क्षेत्रअभिषेक सिंहनिलंबित (सस्पेंड)
एसपी, पटना (ग्रामीण)विक्रम सिहागतबादला (ट्रांसफर)

तबादले पर नए अधिकारी: चंदन कुमार की जगह पटना नगर निगम के एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर आशीष कुमार को, राकेश कुमार की जगह पटना सीआईडी के डीएसपी आनंद कुमार सिंह को, और अभिषेक सिंह की जगह पटना से एटीएस के डीएसपी आयुष श्रीवास्तव को भेजा गया है।

मोकामा सीट पर चुनावी समीकरण

मोकामा सीट पर बाहुबलियों का पुराना दबदबा रहा है। वर्तमान में इस सीट पर कांटे की टक्कर है:

  • जेडीयू (JDU) ने इस बार अनंत सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है।
  • आरजेडी (RJD) ने बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को टिकट दिया है।
  • जन सुराज पार्टी ने पीयूष प्रियदर्शी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

अनंत सिंह की गिरफ्तारी से मोकामा सीट का चुनावी समीकरण और भी ज्यादा संवेदनशील हो गया है।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर