द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बसपा ने यूपी से तीन और प्रत्याशियों की सूची जारी की। बसपा ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से लगी हुई भदोही लोकसभा सीट पर मुस्लिम उम्मीदवार पर दांव लगाया है। वहीं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को सलेमपुर लोकसभा सीट से मैदान में उतार दिया है। बसपा ने भदोही से इरफान अहमद (बबलू) और हमीरपुर सीट से निर्दोष कुमार दीक्षित को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
किसे कहाँ से मिला टिकट
बता दें, भदोही सीट पर बीजेपी ने मौजूदा सांसद रमेश चंद्र बिंद का टिकट काटकर विनोद कुमार बिंद को दिया है। वहीं इस सीट पर सपा और टीएमसी के बीच गठबंधन है और टीएमसी के टिकट पर ललितेशपति त्रिपाठी चुनावी मैदान में हैं। वहीं, बात सलेमपुर की करें तो यहाँ भाजपा से लगातार दो बार के सांसद रवींद्र कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं। बीजेपी ने तीसरी बार रविंद्र कुशवाहा को टिकट दिया है। सपा ने इस सीट पर पूर्व सांसद रामशंकर विद्यार्थी राजभर को चुनावी मैदान में उतारा है।
बसपा सुप्रीमो मायावती जातीय समीकरणों को ध्यान रखते हुए एक एक करके उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है। यह बसपा की सातवीं लिस्ट है जिसमें तीन लोकसभा प्रत्याशी और एक विधानसभा के प्रत्याशी की घोषणा की गई है। शाहजहांपुर जिले की ददरौल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बसपा ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। बसपा ने ददरौल सीट से सर्वेश चंद्र मिश्रा (धांधू) को प्रत्याशी बनाया है।
चौंका रही है बसपा की लिस्ट
दरअसल, लोकसभा चुनाव की तारीख़ों के ऐलान के काफ़ी दिन बाद तक बसपा की सुस्त रफ़्तार सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ था। लेकिन बहन जी की पार्टी ने जिस तरह अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है उससे सपा-कांग्रेस समेत भाजपा को भी सकते में डाल दिया है। बसपा की लिस्ट में ज़बरदस्त सोशल इंजीनियरिंग देखने को मिल रही है। बसपा ने जातीय समीकरणों को साधते हुए अपने प्रत्याशी उतारे हैं।
यह भी पढ़ें : सपा प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज से लड़ेंगे, कल दाखिल करेंगे अपना नामांकन पत्र
बसपा 80 सीटों पर अकेले दम पर ही चुनाव लड़ रही है। बसपा ने 80 में से अभी तक 56 सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। वहीं 24 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम बाकी है।