द लोकतंत्र : अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट के उम्मीदवारों के ऐलान के पूर्व कांग्रेस ने लद्दाख सीट के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी। कांग्रेस ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख से सेरिंग नामग्याल को अपना उम्मीदवार बनाया है। लद्दाख और जम्मू-कश्मीर की सीटों पर कांग्रेस और नेशलन कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन है। नेशनल कॉन्फ्रेंस व कांग्रेस के बीच समझौते के तहत लद्दाख सीट कांग्रेस के हिस्से में आई है।
यह भी पढ़ें : बसपा की नयी लिस्ट आयी, वाराणसी से बदला गया प्रत्याशी, अब इन्हें मिला मौक़ा
इससे पहले, भाजपा ने लद्दाख से अपने वर्तमान सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल का टिकट काटकर ताशी ग्यालसन को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। ताशी ग्यालसन लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी पार्षद हैं। पेशे से एडवोकेट ताशी ग्यालसन को लोकसभा उम्मीदवार बनाकर बीजेपी ने लद्दाख पार्टी संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ ही मतदाताओं को भी एक राजनीतिक संदेश देने का प्रयास किया है।
इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था की रीढ़ पर्यटन है और पर्यटन के विकास से जुड़े मुद्दों की चर्चा चुनावी चर्चाओं में शामिल है। यहां 20 मई को मतदान होगा। इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है।
अमेठी में बड़े रोड शो की ली गई है परमिशन
अमेठी-रायबरेली में कल नामांकन की आख़िरी तारीख़ है। कांग्रेस की तरफ़ से हालाँकि आधिकारिक तौर पर उम्मीदवारों का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन, अमेठी में एक बड़े रोड शो के लिए परमिशन ली गई है। सौ बाइक्स, पचास फोर व्हीलर गाड़ियाँ और एक डीसीएम की परमिशन ज़िला प्रशासन ने कांग्रेस को दी है। माना जा रहा है कल राहुल गांधी अमेठी से अपना नामांकन करेंगे। वहीं रायबरेली से प्रियंका गांधी लोकसभा डेब्यू करेंगी।