Politics

बंगाल का ‘धैर्य और शिष्टाचार’ उसकी कमजोरी नहीं, पश्चिम बंगाल में अकेले लड़ेगी TMC  

Bengal's 'patience and courtesy' is not its weakness, TMC will fight alone in West Bengal

द लोकतंत्र : बंगाल में ममता बनर्जी की टीएमसी और कांग्रेस पार्टी में गठबंधन नहीं हो सका है। सीट शेयरिंग को लेकर फँसा पेंच सुलझ नहीं पाया है। वहीं, ममता बनर्जी ने अब लोकसभा चुनाव में सभी 42 सीटों पर अकेले लड़ने का निर्णय लिया है। कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में ‘जन गर्जन सभा’ में ममता अपने सभी 42 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती हैं।

बंगाल का ‘धैर्य और शिष्टाचार’ उसकी कमजोरी नहीं

अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए ममता बनर्जी ने लिखा है, बंगाल के धैर्य और शिष्टाचार को उसकी कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए। एक्स पर पोस्ट अपने वीडियो में उन्होंने लोगों से रैली में शामिल होने का आग्रह किया। यह पहला मौक़ा होगा जब टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में मेगा सार्वजनिक रैली में अपने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा करेंगी।

2019 के लोकसभा चुनाव में किसको कितनी सीटें आयी थीं

पिछले लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों की बात करें तो बीते चुनाव में टीएमसी 22 सीटें जीतने में सफल हुई थी। वहीं, बीजेपी ने 18 सीटों पर कमल खिलाया था। बाकी 2 सीटें कांग्रेस के खाते में दर्ज हुई थीं। हालांकि, विधानसभा चुनाव नतीजों की बात करें तो टीएमसी ने 2021 के विधानसभा चुनाव में भारी जीत हासिल कर वापसी की थी। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के लिये काम किया था।

वहीं, भाजपा ने टीएमसी की रैली को पार्टी की विदाई रैली करार दिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल नेताओं को गुंडा तथा भ्रष्ट बताया और उनके आसन्न पतन का दावा किया। उन्होंने संदेशखाली का ज़िक्र करते हुए ममता सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाये।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर