द लोकतंत्र : Bharat Ratna केंद्र सरकार ने इस साल 5 लोगों को भारत रत्न देने का ऐलान किया है। PM मोदी ने शुक्रवार (9 फरवरी) को पूर्व पीएम नरसिम्हा राव व चौधरी चरण सिंह के साथ एसएम स्वामीनाथन के नाम की घोषणा की। इसके पूर्व कर्पूरी ठाकुर और लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा हुई थी। केंद्र सरकार के फैसले को लेकर जहां ऊपर ऊपर विपक्षी दलों ने स्वागत किया वहीं सरकार के इस कदम की तीखी आलोचना भी की।
Bharat Ratna पर बोले जयराम रमेश – वो तीनों भारत के रत्न थे और सदैव रहेंगे
सरकार के इस कदम पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर हमला किया। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट लिखकर कहा कि, वो तीनों भारत के रत्न थे और सदैव रहेंगे। उन्होंने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह के साथ-साथ डॉ एमएस स्वामीनाथन के देश के लिए किए योगदान को अभूतपूर्व बताया जिसका हर भारतीय सम्मान करता है।
साथ ही, उन्होंने आगे कहा, डॉ. स्वामीनाथन फॉर्मूले के आधार पर किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानूनी दर्जा दिए जाने पर मोदी सरकार चुप है। प्रधानमंत्री मोदी की हठधर्मिता के कारण 700 किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए, मगर सरकार ने किसानों के साथ वादा खिलाफी की। आज भी किसान दिल्ली कूच के लिए तैयार बैठे हैं लेकिन सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है।
कांग्रेस नेता ने कहा, भारत जोड़ो न्याय यात्रा में किसानों को न्याय दिलाया जाना एक मुख्य उद्देश्य है। ‘किसान न्याय’ के लिए हमारी मांग है कि स्वामीनाथन फॉर्मूले के आधार पर किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की कानूनी गारंटी दी जाए। यही पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और डॉ एमएस स्वामीनाथन को सही मायनों में श्रद्धांजलि होगी।
यह भी पढ़ें : भाजपा के मास्टरप्लान से उखड़ रहे ‘इंडी अलायंस’ के पैर, 15 दिन में 5 भारत रत्न और BJP की मुरीद हुई विपक्ष
बता दें, पूर्व पीएम नरसिम्हा राव व चौधरी चरण सिंह और एस. एम स्वामीनाथन को सम्मान देने के ऐलान से पहले 3 फरवरी को पूर्व डिप्टी पीएम लाल कृष्ण आडवाणी को भी भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की गई थी। इससे पहले केंद्र सरकार ने 24 जनवरी को बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर को उनकी 100वीं जयंती पर भारत रत्न सम्मान देने की घोषणा की गई थी।
विरोधी दल केंद्र सरकार के इस फैसले को चुनावी फैसला करार देते हुए जहां आलोचना कर रहे हैं वहीं सरकार के इस कदम से इंडी अलायंस से दो दल एनडीए से हाथ मिला चुके हैं। बिहार से नीतीश कुमार के बाद उत्तर प्रदेश से जयंत सिंह की आरएल डी भी एनडीए का हिस्सा होने जा रही है।