द लोकतंत्र : भोजपुरी के सो-काल्ड पॉवर स्टार पवन सिंह का पॉवर बीजेपी ने कट कर दिया। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने एवं अनुशासनहीनता के आरोप में आज उन्हें भाजपा से निष्कासित कर दिया गया। दरअसल, पवन सिंह बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कई बार पीएम मोदी के खिलाफ भी बयान दिया है।
भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह निष्कासित
बता दें, बीजेपी प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा की तरफ से जारी पत्र में लिखा गया है कि लोकसभा चुनाव में भोजपुरी स्टार पवन सिंह एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ रहे हैं। उनका यह कार्य दल विरोधी है।
जारी किए गए पत्र में साफ कहा गया है कि पवन सिंह बीजेपी के ख़िलाफ़ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है। चुनाव लड़कर पार्टी अनुशासन के विरूद्ध पवन सिंह ने यह कार्य किया है। अतः उनको दल विरोधी इस कार्य के लिए माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी के आदेशानुसार पार्टी से निष्कासित किया जाता है।
निर्दल लड़ रहे पवन सिंह
दरअसल, पवन सिंह काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। काराकाट में एनडीए प्रत्याशी के रूप में उपेंद्र कुशवाहा मैदान में हैं। वहीं, इंडिया गठबंधन की तरफ से सीपीआई (माले) के प्रत्याशी राजाराम सिंह कुशवाहा हैं। इसके अलावा AIMIM और बीएसपी के प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं। बीजेपी की तरफ़ से पवन सिंह को कई बार काराकाट के चुनाव मैदान से खुद को अलग करने को कहा गया, लेकिन उन्होंने अपना फैसला नहीं बदला, जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया है।
यह भी पढ़ें : AAP समर्थक ने ही लिखा था मेट्रो में सीएम केजरीवाल के लिये धमकी भरे मैसेज, गिरफ़्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 25 मई को कराकाट लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इसके पहले बीजेपी ने यह एक्शन लेकर स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगी।