Advertisement Carousel
Politics

बिहार सीएम फेस सर्वे: तेजस्वी यादव नंबर वन, PK बने दूसरी चॉइस, चिराग़ भी उम्मीद बनकर उभरे

Bihar CM Face Survey: Tejashwi Yadav No. 1, PK second choice, Chirag Paswan also emerges as hope

द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी हलचल तेज हो गई है। सभी दल अपनी-अपनी रणनीतियों पर काम कर रहे हैं और नेताओं की लोकप्रियता पर लगातार निगाह रखी जा रही है। इस बीच सी-वोटर (C-Voter) रिसर्च एजेंसी द्वारा सितंबर में किए गए सर्वे के नतीजे सामने आए हैं, जिसमें मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों की रेटिंग ने राजनीतिक समीकरणों को और दिलचस्प बना दिया है।

तेजस्वी यादव बने जनता की पहली पसंद

सर्वे में राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सबसे ज्यादा समर्थन मिला है। फरवरी से अब तक वे लगातार पसंदीदा मुख्यमंत्री उम्मीदवार बने हुए हैं। हालांकि, उनकी लोकप्रियता में उतार-चढ़ाव देखा गया है। फरवरी में जहां उन्हें 40 प्रतिशत से ज्यादा समर्थन था, वहीं अगस्त तक यह घटकर 31.3 प्रतिशत पर पहुंच गया। लेकिन सितंबर में उनकी रेटिंग फिर से सुधरी और वे 35.5 प्रतिशत वोटरों की पहली पसंद बन गए।

नीतीश कुमार की रेटिंग में हल्की बढ़त

वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता में भी पिछले महीनों में गिरावट देखी गई थी। अगस्त तक उनका ग्राफ 18 से घटकर 14 प्रतिशत पर आ गया था। हालांकि, सितंबर में उनकी रेटिंग में थोड़ा सुधार हुआ और वे 16 प्रतिशत तक पहुंच गए। लंबे समय से मुख्यमंत्री रहे नीतीश का जनाधार अभी भी स्थिर माना जा रहा है, लेकिन नए चेहरों के उभार से उनकी चुनौती बढ़ती दिख रही है।

प्रशांत किशोर की लोकप्रियता में लगातार इज़ाफा

इस सर्वे में सबसे चौंकाने वाला नाम जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर का रहा। फरवरी में उन्हें 14.9 प्रतिशत समर्थन मिला था, लेकिन लगातार मेहनत और जनता के बीच सक्रियता के चलते उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी। जून में उनकी रेटिंग 18.2 प्रतिशत हो गई और सितंबर में यह बढ़कर 23.1 प्रतिशत तक पहुंच गई। इस तरह प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को पछाड़ते हुए दूसरे नंबर की जगह बना ली है।

एक नए चेहरे पर बढ़ा भरोसा

दिलचस्प बात यह है कि इस सर्वे में बिहार की जनता ने एक नए चेहरे चिराग़ पासवान पर भी भरोसा जताया है। सितंबर के आंकड़ों के अनुसार, चिराग़ चौथे स्थान पर रहे और उन्हें करीब 9.5 प्रतिशत समर्थन मिला। फरवरी में उनकी लोकप्रियता केवल 3.7 प्रतिशत थी, लेकिन अब यह दहाई के करीब पहुंच गई है। यह बदलाव बिहार की राजनीति में नए समीकरणों का संकेत देता है। सर्वे में उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी की लोकप्रियता अपेक्षाकृत कम रही। सितंबर में उन्हें केवल 6.8 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर